-
Image Source : instagram/@imeshadeol
बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से कोई हिट तो कोई फ्लॉप रहा। पिछले सालों में कई बड़े स्टारकिड्स ने अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की, जिनमें शाहरुख-आमिर के बच्चे भी शामिल हैं। ऐसी ही एक स्टारकिड ने 23 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे, लेकिन फिल्मी दुनिया में ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और फिर शादी करके सालों के लिए बड़े पर्दे से छूमंतर हो गईं। हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की, जिन्होंने 2002 में डेब्यू किया था।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
ईशा देओल ने 2002 में रिलीज हुई 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था। हालांकि, धर्मेंद्र फिल्मों में उनकी एंट्री के खिलाफ थे, लेकिन मां हेमा मालिनी के सपोर्ट से वह फिल्मों में आईं और 'धूम' और 'काल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद उन्होंने अपने प्यार की खातिर फिल्मों से दूरी बना ली और जाने-माने व्यवसायी भरत तख्तानी से शादी कर ली।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
ईशा ने अपने माता-पिता और सौतेले भाईयों सनी और बॉबी देओल की सफलता को देखते हुए फिल्मों का रुख किया था और कुछ सफल फिल्मों का भी हिस्सा रहीं, लेकिन बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी के लिए उन्होंने फेम से दूरी बनाने का फैसला लिया। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल आज यानी 2 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनकी बॉलीवुड जर्नी के बारे में बताते हैं।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
ईशा ने 'कोई मेरे दिल से पूछे' से एक्टिंग डेब्यू किया और इसके बाद 'चुरा लिया है तुमने', 'कुछ तो है', 'क्या दिल ने कहा', 'युवा' और 'ना तुम जानो ना हम' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी दर्शकों के दिल नहीं जीत पाई। लगातार असफलताओं के बीच ईशा के हाथ 'धूम' लगी, जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। ये फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन इसकी सफलता का श्रेय जॉन के निगेटिव किरदार को गया।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
ईशा ने धूम के बाद भी इंसान, दस, मैं ऐसा ही हूं, प्यारे मोहन, अंदर आना मना है जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और देखते ही देखते उनके पास ऑफर्स की भी कमी हो गई और धीरे-धीरे ईशा भी बड़े पर्दे से दूर होने लगीं।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2012 में ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी कर ली। शादी के बाद हेमा मालिनी ने उन्हें काम जारी रखने की सलाह दी, लेकिन ईशा ने अपनी शादी और परिवार को समय देने के लिए काम से ब्रेक ले लिया। हालांकि, 2015 में उन्होंने कमबैक की कोशिश की, लेकिन ये कोशिश असफल रही।
-
Image Source : instagram/@imeshadeol
भरत से शादी के बाद ईशा ने दो बेटियों राध्या और मिराया का इस दुनिया में स्वागत किया, लेकिन धीरे-धीरे उनके और भरत के रिश्ते में जरूर दरार आ गई। आखिरकार 2024 में दोनों ने तलाक का ऐलान करके सबको चौंका दिया। फिलहाल ईशा अपना पूरा समय अपनी बेटी और परिवार को दे रही हैं, दूसरी तरफ तलाक के बाद भी भरत तख्तानी से उनकी दोस्ती कायम है।