Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. KBC16 में अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछे अजीब सवाल, एक्टर ने दिया ये जवाब

KBC16 में अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछे अजीब सवाल, एक्टर ने दिया ये जवाब

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 21, 2025 18:25 IST
  • 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को पूरे 25 साल हो चुके हैं। वहीं मेकर्स ने अपने इस शो की हाल ही में  सिल्वर जुबली भी मनाई थी। इस शो को पूरे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी गई है।
    Image Source : Instagram
    'कौन बनेगा करोड़पति' शो को पूरे 25 साल हो चुके हैं। वहीं मेकर्स ने अपने इस शो की हाल ही में सिल्वर जुबली भी मनाई थी। इस शो को पूरे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी गई है।
  • 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन चल रहा है, जहां एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। हाल ही के एपिसोड में चंडीगढ़ से आई अंजलि तोमर भी हॉट सीट पर बैठीं थी। अंजली तोमर पेशे से बैंक मैनेजर हैं।
    Image Source : Instagram
    'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन चल रहा है, जहां एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। हाल ही के एपिसोड में चंडीगढ़ से आई अंजलि तोमर भी हॉट सीट पर बैठीं थी। अंजली तोमर पेशे से बैंक मैनेजर हैं।
  • अंजलि तोमर अपने पति के साथ आई थी। शो के दौरान अंजली ने अमिताभ को अपने बचपन के कई किस्से भी सुनाए। उसी बीच अमिताभ बच्चन ने अंजली के पति को लेकर मजाक भी किया फिर मजाक-मजाक में सवाल पूछते हुए कहा 'घर में कौन क्या काम करता है।'
    Image Source : X
    अंजलि तोमर अपने पति के साथ आई थी। शो के दौरान अंजली ने अमिताभ को अपने बचपन के कई किस्से भी सुनाए। उसी बीच अमिताभ बच्चन ने अंजली के पति को लेकर मजाक भी किया फिर मजाक-मजाक में सवाल पूछते हुए कहा 'घर में कौन क्या काम करता है।'
  • अंजलि ने शुरुआती सवालों के जवाब सही दिए। वहीं खेल के बीच में अंजलि एक कविता सुनाती हैं और अमिताभ से उनका हाथ पकड़ने को कहती हैं। अंजली, अमिताभ को कविता सुनाती हैं और अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें प्रपोज कर देती हैं। यह देख अमिताभ भी हैरान रह जाते हैं।
    Image Source : X
    अंजलि ने शुरुआती सवालों के जवाब सही दिए। वहीं खेल के बीच में अंजलि एक कविता सुनाती हैं और अमिताभ से उनका हाथ पकड़ने को कहती हैं। अंजली, अमिताभ को कविता सुनाती हैं और अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें प्रपोज कर देती हैं। यह देख अमिताभ भी हैरान रह जाते हैं।
  • अंजलि ने अमिताभ का हाथ पकड़ते ही उनको 'आई लव यू' भी कहा, जिसे सुनकर अमिताभ जोर-जोर से हसंने लगते हैं। तभी अंजलि ने अमिताभ से उनके लुक्स और कपड़ों की तारीफ करने को कहा और उनके कपड़ो की कीमत का अनुमान लगाने को कहा। इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'देवी जी, मैं इस खेल का एंकर हूं, दुकानदार नहीं।'
    Image Source : X
    अंजलि ने अमिताभ का हाथ पकड़ते ही उनको 'आई लव यू' भी कहा, जिसे सुनकर अमिताभ जोर-जोर से हसंने लगते हैं। तभी अंजलि ने अमिताभ से उनके लुक्स और कपड़ों की तारीफ करने को कहा और उनके कपड़ो की कीमत का अनुमान लगाने को कहा। इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'देवी जी, मैं इस खेल का एंकर हूं, दुकानदार नहीं।'
  • अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के सबसे मशहूर होस्ट में से एक हैं। एक्टर हमेशा शो में हर  कंटेस्टेंट्स से अपना एक अलग प्यार सा रिश्ता बना लेते हैं। ये शो एक टेलिविजन गेम शो है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हर बार की तरह इस बार भी कई दिलचस्प और इमोनशल एपिसोड देखने को मिले हैं जो दर्शकों को बांधे रखता है।
    Image Source : X
    अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के सबसे मशहूर होस्ट में से एक हैं। एक्टर हमेशा शो में हर कंटेस्टेंट्स से अपना एक अलग प्यार सा रिश्ता बना लेते हैं। ये शो एक टेलिविजन गेम शो है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हर बार की तरह इस बार भी कई दिलचस्प और इमोनशल एपिसोड देखने को मिले हैं जो दर्शकों को बांधे रखता है।
  • अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म से की थी, जिसके बाद अमिताभ ने 'सूर्यवंशम', ' रनवे 34',  'भूतनाथ रिटर्न्स', 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है।
    Image Source : Instagram
    अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म से की थी, जिसके बाद अमिताभ ने 'सूर्यवंशम', ' रनवे 34', 'भूतनाथ रिटर्न्स', 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है।
  • अमिताभ बच्चन की कई अपकमिंग फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 'आंख मिचौली 2' फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है और 'ब्रह्मास्त्र 2' दिसंबर 2026 में रिलीज होगी। 'कल्कि 2898 एडी -पार्ट 2' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
    Image Source : Instagram
    अमिताभ बच्चन की कई अपकमिंग फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 'आंख मिचौली 2' फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है और 'ब्रह्मास्त्र 2' दिसंबर 2026 में रिलीज होगी। 'कल्कि 2898 एडी -पार्ट 2' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।