-
Image Source : Instagram
कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इस खास दिन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा सा नोट भी लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस एक परफेक्ट ब्राइड्समेड के लुक में नजर आ रही हैं।
-
Image Source : Instagram
कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में ब्राइड्समेड बन सभी का दिल जीत लिया था। शादी के दौरान एक्ट्रेस के डांस की कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो पहले ही इंटरनेट पर छाई हैं। अब, कैटरीना ने दुल्हन के लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है। उन्होंने अपनी जर्नी को याद किया और अपनी दोस्त को एक हीरा बताया।
-
Image Source : Instagram
7 मार्च, 2025 को कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी की रस्मों की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कैट अपनी बेस्टी के साथ एंजॉय करती दिख रही है।
-
Image Source : Instagram
पहली तस्वीर में वह दुल्हन और अपनी बहन ईसाबेल कैफ के साथ-साथ मिनी माथुर सहित बाकी ब्राइड्समेड्स संग फूलों से सजे झूले में बैठी हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस ने दूल्हा-दुल्हन की भी एक खुशनुमा तस्वीर पोस्ट की है। आखिरी स्लाइड में कैटरीना और ईसाबेल की एक शानदार फोटो देखने को मिलती है।
-
Image Source : Instagram
कैटरीना ने इस खास मौके पर आइस ब्लू लहंगा पहने बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट्स से पूरा किया। उन्होंने अपने मेकअप और खुले बालों से लुक में चार चांद लगा दिया।
-
Image Source : Instagram
कैप्शन में कैटरीना कैफ ने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त की शादी।' अपनी दोस्त के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, '@karishmakohli आप जैसा कोई नहीं है, 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से आपका पागलपन हमारी दोस्त के साथ बना हुआ है और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
-
Image Source : Instagram
मेरी क्रिसमस एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रही हैं... चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा मेरे लिए मौजूद रहीं, मेरी लाइफ में आपके आने से उजाला और बड़ गया, आप सच में एक रत्न हैं और आप सच में बहुत अच्छी हो।'