Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. हीरो की हेकड़ी निकालने वाली ये 5 फिल्में, हीरोइन का रहा दबदबा, वूमन्स डे वीक में देखें ये धांसू मूवी

हीरो की हेकड़ी निकालने वाली ये 5 फिल्में, हीरोइन का रहा दबदबा, वूमन्स डे वीक में देखें ये धांसू मूवी

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Updated on: March 06, 2025 14:04 IST
  • कल यानी शनिवार को इंटरनेशनल वूमन्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। भारत में भी समाज समाज और परिवार में अहम योगदान देने के लिए महिलाओं के लिए ये खास दिन सेलिब्रिटे किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपको बताते बॉलीवुड की ऐसी 5 धाकड़ फिल्में जिनमें हीरो से ज्यादा हीरोइन भारी पड़ी है। इन फिल्मों में मेल किरदारों से ज्यादा फीमेल किरदार हावी रहे। इतना ही नहीं ये फिल्में बॉलीवुड इतिहास में कल्ट कहलाईं।
    Image Source : Instagram
    कल यानी शनिवार को इंटरनेशनल वूमन्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। भारत में भी समाज समाज और परिवार में अहम योगदान देने के लिए महिलाओं के लिए ये खास दिन सेलिब्रिटे किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपको बताते बॉलीवुड की ऐसी 5 धाकड़ फिल्में जिनमें हीरो से ज्यादा हीरोइन भारी पड़ी है। इन फिल्मों में मेल किरदारों से ज्यादा फीमेल किरदार हावी रहे। इतना ही नहीं ये फिल्में बॉलीवुड इतिहास में कल्ट कहलाईं।
  • 'राजी' (Raazi): आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' डायरेक्टर मेघना गुलजार की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और आलिया भट्ट को भी काफी तारीफें दिला गई थी। फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और कमाई के मामले में ठीक रही थी। फिल्म आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग हासिल करने में सफल रही थी। इस फिल्म में हीरोइन कहानी के हीरो पर भारी पड़ी थी।
    Image Source : Instagram
    'राजी' (Raazi): आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' डायरेक्टर मेघना गुलजार की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और आलिया भट्ट को भी काफी तारीफें दिला गई थी। फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और कमाई के मामले में ठीक रही थी। फिल्म आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग हासिल करने में सफल रही थी। इस फिल्म में हीरोइन कहानी के हीरो पर भारी पड़ी थी।
  • 'कहानी' (Kahani): डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं। वूमन सेंट्रिक कहानी से सजी इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। फिल्म ने विद्या को भी काफी तारीफें दिलाई थीं। ये फिल्म रेटिंग के मामले में भी दूसरी फिल्मों पर भारी पड़ी थी। आईएमडीबी पर भी 8.1 की रेटिंग मिली है।
    Image Source : Instagram
    'कहानी' (Kahani): डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं। वूमन सेंट्रिक कहानी से सजी इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। फिल्म ने विद्या को भी काफी तारीफें दिलाई थीं। ये फिल्म रेटिंग के मामले में भी दूसरी फिल्मों पर भारी पड़ी थी। आईएमडीबी पर भी 8.1 की रेटिंग मिली है।
  • 'साहिब बीबी और गुलाम' (Sahib Bibi Aur Ghulam): साल 1962 में रिलीज हुई फिल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' बॉलीवुड की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। डायरेक्टर अबरार अल्वी की ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। फिल्म में मीना कुमारी, गुरु दत्त और रहमान खान अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो अमीर है और शराब के चक्कर में बर्बाद है। इतना ही नहीं उसके एक डांसर के साथ नाजायज संबंध भी हैं।
    Image Source : Instagram
    'साहिब बीबी और गुलाम' (Sahib Bibi Aur Ghulam): साल 1962 में रिलीज हुई फिल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' बॉलीवुड की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। डायरेक्टर अबरार अल्वी की ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। फिल्म में मीना कुमारी, गुरु दत्त और रहमान खान अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो अमीर है और शराब के चक्कर में बर्बाद है। इतना ही नहीं उसके एक डांसर के साथ नाजायज संबंध भी हैं।
  • 'क्वीन' (Queen): साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'क्वीन' कंगना रनौत के करियर की बेहद खास मूवी है। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में हीरोइन हीरो पर भारी पड़ी थी। फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव और लिजा हेडन अहम किरदारों में नजर आए थे।
    Image Source : Instagram
    'क्वीन' (Queen): साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'क्वीन' कंगना रनौत के करियर की बेहद खास मूवी है। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में हीरोइन हीरो पर भारी पड़ी थी। फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव और लिजा हेडन अहम किरदारों में नजर आए थे।
  • मदर इंडिया (Mother India): साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी दीवानगी 68 साल बाद भी नहीं उतरी है। आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट और क्लासिक फिल्म बताया जाता है। डायरेक्टर महबूब खान की इस फिल्म में सुनील दत्त, नरगिस और राजेंद्र कुमार अहम किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने आत्मसम्मान के लिए मेहनत का पहाड़ धकेलने में भी पीछे नहीं रहती।
    Image Source : Instagram
    मदर इंडिया (Mother India): साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी दीवानगी 68 साल बाद भी नहीं उतरी है। आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट और क्लासिक फिल्म बताया जाता है। डायरेक्टर महबूब खान की इस फिल्म में सुनील दत्त, नरगिस और राजेंद्र कुमार अहम किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने आत्मसम्मान के लिए मेहनत का पहाड़ धकेलने में भी पीछे नहीं रहती।