'जंग नहीं, प्यार चाहिए', सिंगर के पोस्ट पर यूजर्स का चढ़ा पारा, ट्रोल्स से हुआ सामना तो बोले- 'डर्टी गेम...'
'जंग नहीं, प्यार चाहिए', सिंगर के पोस्ट पर यूजर्स का चढ़ा पारा, ट्रोल्स से हुआ सामना तो बोले- 'डर्टी गेम...'
Written By: Priya Shukla Published on: May 12, 2025 12:14 IST
Image Source : Instagram
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कदम की वाहवाही की, लेकिन इस बीच म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर विशाल ददलानी अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल्स से घिर गए हैं।
Image Source : Instagram
विशाल ददलानी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार वह अपनी नई पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। विशाल ददलानी ने अपने पोस्ट में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन पर अपनी राय रखी, लेकिन कुछ ऐसा लिख दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी बात बुरी लग गई और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Image Source : Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने के बाद विशाल ददलानी को सफाई पेश करनी पड़ गई। विशाल ने एक नई पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष साफ किया। विशाल ददलानी ने क्या लिखा था अपनी पोस्ट में जो उन्हें सफाई देनी पड़ गई, चलिए जानते हैं।
Image Source : Instagram
विशाल ददलानी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'नौ टो वॉर। एक डेमोक्रेटिक नेशन होने के नाते मैं हमारी सरकारों भारत और पाकिस्तान से निवेदन करता हूं कि शांति और डिप्लोमेसी को प्राथमिकता दें ना कि टकराव को। जंग से सिर्फ इंसान और दिल टूटते हैं और ये दोनों देशों को नुकसान पहुंचाती है।'
Image Source : Instagram
'ये समय है कि मह साथ खड़े रहें, चाहे हम हिंदुस्तानी हों या फिर पाकिस्तानी। हम और सैनिकों और मासूम लोगों की जान अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं। लोगों में जागरुकता फैलाते हैं ताकि दूसरा युद्ध ना हो।'
Image Source : Instagram
विशाल ददलानी इस पोस्ट को लेकर विशाल ददलानी ट्रोल होने लगे। कई यूजर्स ने उनके पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद विशाल ददलानी को एक और पोस्ट शेयर करना पड़ा। उन्होंने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया अब्यूज को लेकर नाराजगी जताई।
Image Source : Instagram
इसके बाद विशाल ने एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था- 'जब मैं कहता हूं कि वॉर कोई समाधान नहीं है, तो वो मुझे बिना ये जाने अब्यूज करने लगते हैं कि पॉलिटिक्स को सबसे गंदा गेम क्यों कहते हैं।'