Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ओटीटी पर राज कर रही सुपरस्टार्स की बेटी, अब लेडी विलेन बनकर लूटी महफिल, 'मंडला मर्डर्स' में दिखाया नया रूप

ओटीटी पर राज कर रही सुपरस्टार्स की बेटी, अब लेडी विलेन बनकर लूटी महफिल, 'मंडला मर्डर्स' में दिखाया नया रूप

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Jul 29, 2025 10:18 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 10:18 pm IST
  • नेटफ्लिक्स सीरीज़,
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    नेटफ्लिक्स सीरीज़, "मंडला मर्डर्स" ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मर्डर्स और सस्पेंस से भरी ये सीरीज ने 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी और अब नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता जैसे कलाकार है, लेकिन सबसे ज्यादा जिनकी चर्चा हो रही है वह हैं श्रिया पिलगांवकर, जिन्होंने सीरीज में रुक्मिणी भारद्वाज की भूमिका निभाई है।
  • मंडला मर्डर्स गोपी पुथ्रन द्वारा रचित और मनन रावत के साथ सह-निर्देशित एक पौराणिक-अपराध थ्रिलर है। यह फिल्म दर्शकों को चरणदासपुर के रहस्यमयी कस्बे में ले जाती है, जहां सदियों पुराने एक गुप्त समाज से जुड़ी कर्मकांडीय हत्याओं का पर्दाफाश होता है। सीरीज में श्रिया 1950 के दशक के फ्लैशबैक में इस पंथ की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण किरदार रुक्मिणी की भूमिका निभाती हैं। किरदार की बारीकियों पर उनकी गहरी पकड़ ने ही उन्हें चर्चा का विषय बना दिया।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    मंडला मर्डर्स गोपी पुथ्रन द्वारा रचित और मनन रावत के साथ सह-निर्देशित एक पौराणिक-अपराध थ्रिलर है। यह फिल्म दर्शकों को चरणदासपुर के रहस्यमयी कस्बे में ले जाती है, जहां सदियों पुराने एक गुप्त समाज से जुड़ी कर्मकांडीय हत्याओं का पर्दाफाश होता है। सीरीज में श्रिया 1950 के दशक के फ्लैशबैक में इस पंथ की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण किरदार रुक्मिणी की भूमिका निभाती हैं। किरदार की बारीकियों पर उनकी गहरी पकड़ ने ही उन्हें चर्चा का विषय बना दिया।
  • मंडला मर्डर्स गोपी पुथ्रन द्वारा रचित और मनन रावत के साथ सह-निर्देशित एक पौराणिक-अपराध थ्रिलर है। यह फिल्म दर्शकों को चरणदासपुर के रहस्यमयी कस्बे में ले जाती है, जहां सदियों पुराने एक गुप्त समाज से जुड़ी कर्मकांडीय हत्याओं का पर्दाफाश होता है। सीरीज में श्रिया 1950 के दशक के फ्लैशबैक में इस पंथ की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण किरदार रुक्मिणी की भूमिका निभाती हैं। किरदार की बारीकियों पर उनकी गहरी पकड़ ने ही उन्हें चर्चा का विषय बना दिया।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    मंडला मर्डर्स गोपी पुथ्रन द्वारा रचित और मनन रावत के साथ सह-निर्देशित एक पौराणिक-अपराध थ्रिलर है। यह फिल्म दर्शकों को चरणदासपुर के रहस्यमयी कस्बे में ले जाती है, जहां सदियों पुराने एक गुप्त समाज से जुड़ी कर्मकांडीय हत्याओं का पर्दाफाश होता है। सीरीज में श्रिया 1950 के दशक के फ्लैशबैक में इस पंथ की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण किरदार रुक्मिणी की भूमिका निभाती हैं। किरदार की बारीकियों पर उनकी गहरी पकड़ ने ही उन्हें चर्चा का विषय बना दिया।
  • श्रिया ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना माना नाम हैं और अब तक मिर्जापुर से लेकर गिल्टी माइंड्स, द गॉन गेम, मर्डर्स इन अगोंडा जैसे शोज में अपने अभिनय का दम-खम दिखा चुकी हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    श्रिया ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना माना नाम हैं और अब तक मिर्जापुर से लेकर गिल्टी माइंड्स, द गॉन गेम, मर्डर्स इन अगोंडा जैसे शोज में अपने अभिनय का दम-खम दिखा चुकी हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
  • बता दें, श्रिया पिलगांवकर अनुभवी अभिनेता सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। सचिन पिलगांवकर ने एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में दशकों तक शानदार करियर बनाया और सुप्रिया पिलगांवकर भी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    बता दें, श्रिया पिलगांवकर अनुभवी अभिनेता सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। सचिन पिलगांवकर ने एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में दशकों तक शानदार करियर बनाया और सुप्रिया पिलगांवकर भी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
  • श्रिया की मां सुप्रिया पिलगांवकर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो फिल्मों और टेलीविजन में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। टेलीविजन की यह चहेती अभिनेत्री अपनी बेटी के लिए भी निरंतर प्रोत्साहन का स्रोत रही हैं।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    श्रिया की मां सुप्रिया पिलगांवकर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो फिल्मों और टेलीविजन में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। टेलीविजन की यह चहेती अभिनेत्री अपनी बेटी के लिए भी निरंतर प्रोत्साहन का स्रोत रही हैं।
  • श्रिया के हालिया प्रदर्शन ने लोगों के दिलों को छू लिया है, जिससे उनकी प्रतिभा में उनका विश्वास और भी गहरा हो गया है। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, श्रेया ने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    श्रिया के हालिया प्रदर्शन ने लोगों के दिलों को छू लिया है, जिससे उनकी प्रतिभा में उनका विश्वास और भी गहरा हो गया है। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, श्रेया ने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मंडला मर्डर्स देखने वालों ने सीरीज में मेरे किरदार को अच्छी प्रतिक्रिया दी है। रुक्मणी (मंडला मर्डर्स में श्रेया का किरदार) को जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।"
  • 36 वर्षीय अभिनेत्री ने मराठी फिल्म एकुलती एक (अपने पिता द्वारा निर्देशित) से अभिनय की शुरुआत की और बाद में हिंदी सिनेमा और मिर्जापुर, गिल्टी माइंड्स और द ब्रोकन न्यूज जैसी वेब सीरीज में महत्वपूर्ण पहचान हासिल की।
    Image Source : Instagram/@shriya.pilgaonkar
    36 वर्षीय अभिनेत्री ने मराठी फिल्म एकुलती एक (अपने पिता द्वारा निर्देशित) से अभिनय की शुरुआत की और बाद में हिंदी सिनेमा और मिर्जापुर, गिल्टी माइंड्स और द ब्रोकन न्यूज जैसी वेब सीरीज में महत्वपूर्ण पहचान हासिल की।