-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर से जश्न का माहौल मातम में बदलने वाला है। जी हां, शो में सभी घरवाले अभिर और चारू की शादी के लिए राजी हो गए हैं। वहीं अभिरा के सामने कावेरी का सालों पुराना राज खुलने वाला है, जिसका खुलासा वह पोद्दार हाउस में करने वाली है।
-
Image Source : Instagram
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लगातार इमोशनल ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि आखिर पोद्दार परिवार अभिर और चारू की शादी के लिए तैयार हो जाता है। वहीं शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि पोद्दार हाउस में जश्न के पहले मातम का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं अब अभिरा को कावेरी पोद्दार दादीसा के खिलाफ एक सुराग मिलने वाला है।
-
Image Source : Instagram
अभिर और चारू की सगाई की तैयारी शुरू हो जाती है। इसी बीच कावेरी पोद्दार उस गुंडे से मिलने जाती है, लेकिन इस दौरान अभिरा दादीसा को गुंडे के साथ देख लेती है और सच का पता लगाने की कोशिश करती है। दादीसा गुंडे को पैसे देकर बोलती है कि ये बात अरमान को नहीं पता चलनी चाहिए। यह सुन अभिरा हैरान हो जाती है। इसी बीच आरके की वजह से अरमान-अभिरा के बीच में खतरनाक लड़ाई भी देखने को मिलती है।
-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा को कावेरी का वो सच पता चल जाएगा, जिसे दादीसा ने सालों से अरमान और माधव से छुपा कर रखा था। अभिरा, कावेरी को गुंडे को पैसे देते हुए देख लेगी, जिसके बाद वह उस आदमी से सच जानने के लिए उसका पीछा करते नजर आएगी। इसी बीच अभिर और चारू की सगाई की तैयारियां भी पूरी हो जाएगी।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में सगाई की खुशी के बीच अभिरा चौंकाने वाला खुलासा करती है कि कावेरी ने सभी को धोखा दिया है और बहुत बड़ा सच छुपा कर रखा है। ये सुन दादीसा डर जाती है और अभिरा को खरी-खोटी सुना देती है, जिसके बाद वह अरमान और उसके पूरे परिवार को सच बताती है। वो सबके सामने खुलासा कर देती है कि अरमान की मां जिंदा है, जिसे कावेरी ने सबसे दूर कर दिया था।
-
Image Source : X
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और धमाका होने वाला है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि काजल, अभिर का वेलकम करेगी तो वहीं विद्या, अभिर को देखकर छिप जाएगी। इस दौरान अभिरा का पैर फिसल जाएगा और तभी अरमान उसे संभाल लेगा। वह अरमान के सपोर्ट से पोद्दार हाउस में वापस एंट्री करती है। अरमान और अभिरा को फिर से साथ देखकर विद्या परेशान हो जाएगी।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनीष पोद्दार परिवार से कहेगा कि चारू कहां है, तभी चारू सीढ़ियों से उतरकर आएगी और उसे देख अभिर उसकी नजर उतारते दिखाई देने वाला है। इसी बीच दादीसा को किसी का फोन आता है और अभिरा चुपचाप उनकी बात सुन लेगी। वहीं रोका सेरेमनी के शुरू होने से पहले मनीष पूछेगा कि संजय जी कहां है। ये सुन संजय बाहर आएगा और कहेगा कि मेरी मर्जी के खिलाफ आप लोगों ने रिश्ता तय कर लिया है तो अब रोका भी कर लो। इस बात को लेकर घर में बहुत बड़ा धमाका होगा।