Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. PHOTOS: माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में दिखे शानदार नजारे, अब शुरू होगी कल्पवासियों की वापसी

PHOTOS: माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में दिखे शानदार नजारे, अब शुरू होगी कल्पवासियों की वापसी

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX Published on: February 12, 2025 19:12 IST
  • महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। माना जा रहा है कि माघी पूर्णिमा पर गंगा और संगम में करीब 2 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। माना जा रहा है कि माघी पूर्णिमा पर गंगा और संगम में करीब 2 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।
  • सरकार ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। इस तस्वीर में आप संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षा को देख रहे हैं।
    Image Source : PTI
    सरकार ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। इस तस्वीर में आप संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षा को देख रहे हैं।
  • अधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने अतिरिक्त 1200 शटल बसें मेले के लिए लगाई हैं जो हर 10 मिनट में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न होगा।
    Image Source : PTI
    अधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने अतिरिक्त 1200 शटल बसें मेले के लिए लगाई हैं जो हर 10 मिनट में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न होगा।
  • श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस तस्वीर में कुछ साधु स्टेशन पर शायद ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
    Image Source : PTI
    श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस तस्वीर में कुछ साधु स्टेशन पर शायद ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
  • बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी था। इस दौरान लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा था। इस तस्वीर में भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा हो रही है।
    Image Source : PTI
    बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी था। इस दौरान लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा था। इस तस्वीर में भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा हो रही है।
  • प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है और हम भीड़ वाली सभी जगहों पर सतर्कता बरत रहे हैं। हमने इस बार सभी व्यवस्थाएं और मजबूत की हैं।
    Image Source : PTI
    प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है और हम भीड़ वाली सभी जगहों पर सतर्कता बरत रहे हैं। हमने इस बार सभी व्यवस्थाएं और मजबूत की हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन चतुर्भुज’ भी शुरू किया है जिसके तहत 2,750 हाईटेक कैमरों, ड्रोन और एंटी ड्रोन से मेले की निगरानी कर रहे ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
    Image Source : PTI
    उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन चतुर्भुज’ भी शुरू किया है जिसके तहत 2,750 हाईटेक कैमरों, ड्रोन और एंटी ड्रोन से मेले की निगरानी कर रहे ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • प्रयागराज में संगम पर महाकुंभ मेले के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद श्रद्धालु नाव की सवारी करते हुए।
    Image Source : PTI
    प्रयागराज में संगम पर महाकुंभ मेले के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद श्रद्धालु नाव की सवारी करते हुए।
  • महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू करेंगे।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू करेंगे।
  • आज कल्पवासी मां गंगा का पूजन, दीपदान करके उस संकल्प से मुक्त होंगे और दिशाशूल को देखते हुए अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे। कोई आज प्रस्थान करेगा तो कोई कल या परसों प्रस्थान करेगा।
    Image Source : PTI
    आज कल्पवासी मां गंगा का पूजन, दीपदान करके उस संकल्प से मुक्त होंगे और दिशाशूल को देखते हुए अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे। कोई आज प्रस्थान करेगा तो कोई कल या परसों प्रस्थान करेगा।