तीसरें टी20 मैच में भारत नें श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत की जीत के हीरो ऑफ स्पिनर आर.अश्विन रहें, जिन्होंने चार विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारत की ओर से शिखर धवन नें 46 रन बनातें हुए टीम को एक आसान जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों के सामनें कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और हर थोड़े अंतराल पर विकेट गिरतें रहें। सुरेश रैना नें भी एक ओवर में दो विकेट लेकर कम अनुभवी श्रीलंकाई टीम को समेटनें में अपना योगदान दिया भारतीय टीम नें यह मुकाबला रोहित शर्मा का एकमात्र विकेट खोकर आसानी से नौ विकेट से जीत लिया विजाग के टर्निंग विकेट पर श्रीलंका की कम अनुभवी बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आयी,जिस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पायी। श्रीलंकाई टीम को जश्न मनानें का एकमात्र मौका रोहित शर्मा का विकेट गिरनें पर मिला, जिन्हें दुष्यंता चमीरा नें एलबीडब्लू आउट किया।