Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. विराट कोहली का ODI में सबसे खराब साल, श्रेयस अय्यर रहे टॉप पर

विराट कोहली का ODI में सबसे खराब साल, श्रेयस अय्यर रहे टॉप पर

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: December 09, 2022 14:02 IST
  • विराट कोहली का ODI में सबसे खराब साल यह रहा है। वहीं श्रेयस अय्यर इस साल भारत के नंबर-1 बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में रहे हैं।
    Image Source : Getty Images
    विराट कोहली का ODI में सबसे खराब साल यह रहा है। वहीं श्रेयस अय्यर इस साल भारत के नंबर-1 बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में रहे हैं।
  • विराट कोहली ने साल 2022 के 10 मैचों में बनाए 189 रन और उनका औसत रहा 18.9 का। अब तक का उनका वनडे करियर में यह सबसे खराब साल रहा। 2008 में उनका औसत 31.8 का था और 2015 में 36.6 की औसत से उन्होंने रन बनाए थे।
    Image Source : AP
    विराट कोहली ने साल 2022 के 10 मैचों में बनाए 189 रन और उनका औसत रहा 18.9 का। अब तक का उनका वनडे करियर में यह सबसे खराब साल रहा। 2008 में उनका औसत 31.8 का था और 2015 में 36.6 की औसत से उन्होंने रन बनाए थे।
  • श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल 16 मैच खेलते हुए 721 रन बनाए। अभी बांग्लादेश सीरीज का एक मैच बाकी है जिसमें वह और कोहली दोनों खेलेंगे तो आंकड़े बदल सकते हैं।
    Image Source : AP
    श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल 16 मैच खेलते हुए 721 रन बनाए। अभी बांग्लादेश सीरीज का एक मैच बाकी है जिसमें वह और कोहली दोनों खेलेंगे तो आंकड़े बदल सकते हैं।
  • गेंदबाजी की बात करें तो इस साल वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज भारत के लीडिंग विकेट टेकर रहे। सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभी तक 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं युजवेंद्र चहल 21 विकेटों के साथ और तीसरे स्थान पर हैं 19 विकेटों के साथ प्रसिद्ध कृष्णा।
    Image Source : pti
    गेंदबाजी की बात करें तो इस साल वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज भारत के लीडिंग विकेट टेकर रहे। सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभी तक 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं युजवेंद्र चहल 21 विकेटों के साथ और तीसरे स्थान पर हैं 19 विकेटों के साथ प्रसिद्ध कृष्णा।
  • वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस साल सूर्यकुमार यादव 31 मैचों में 1164 रन बनाकर नंबर एक बल्लेबाज बने। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (996 रन) और विराट कोहली (781 रन) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
    Image Source : pti
    वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस साल सूर्यकुमार यादव 31 मैचों में 1164 रन बनाकर नंबर एक बल्लेबाज बने। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (996 रन) और विराट कोहली (781 रन) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
  • टेस्ट क्रिकेट में इस साल जो रूट ने अभी तक 13 मैचों में 1069 रन बना लिए हैं और वह टॉप पर हैं। वहीं 10 मैचों में 1061 रन बनाकर जॉनी बेयरस्टो दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 959 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज व पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है तो रूट और ख्वाजा के आंकड़े बदल सकते हैं।
    Image Source : AP
    टेस्ट क्रिकेट में इस साल जो रूट ने अभी तक 13 मैचों में 1069 रन बना लिए हैं और वह टॉप पर हैं। वहीं 10 मैचों में 1061 रन बनाकर जॉनी बेयरस्टो दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 959 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज व पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है तो रूट और ख्वाजा के आंकड़े बदल सकते हैं।