लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के हर खिलाड़ी का सपना होता है। इंग्लैंड के प्लेयर्स का जहां ये होम ग्राउंड है जिसमें उनका यहां पर रिकॉर्ड शानदार देखने को मिलता है तो वहीं कुछ ऐसे विदेशी प्लेयर्स भी हैं जिनका लॉर्ड्स के मैदान पर बल्ला जमकर चलते हुए देखने को मिला है। ऐसे में हम आपको उन टॉप-5 विदेशी प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
Image Source : Getty
स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें लॉर्ड्स के मैदान पर भी उनका बल्ले का दम दिखा है। स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 11 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 54.90 के औसत से 604 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : ICC/X
सर गैरी सोबर्स का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिनका बल्ले से रिकॉर्ड लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार देखने को मिला है। सोबर्स ने इस मैदान पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 9 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 95.16 के औसत से 571 रन बनाए हैं और इसमें 2 शतकीय और दो अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : Getty
सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले जिसमें 8 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 78.71 के औसत से 551 रन बनाए हैं। ब्रैडमैन ने इस मैदान पर 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
Image Source : Getty
वेस्टइंडीज टीम के लिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से अहम भूमिका अदा करने वाले बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार देखने को मिलता है। चंद्रपॉल ने यहां पर 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है और उसमें वह 85.33 के औसत से 512 रन बनाने में कामयाब हुए। चंद्रपॉल ने लॉर्ड्स में एक शतकीय और चार अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
Image Source : Getty
दिलीप वेंगसरकर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है जिसमें वह पांचवें नंबर पर हैं। वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 72.57 के औसत से कुल 508 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है।