Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. 'पैरेंट्स की नजरों से नहीं बच पाएंगे टीनएजर्स', Instagram ने भारत में लॉन्च की ये खास सुविधा

'पैरेंट्स की नजरों से नहीं बच पाएंगे टीनएजर्स', Instagram ने भारत में लॉन्च की ये खास सुविधा

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Updated on: February 11, 2025 21:27 IST
  • Meta ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भारत में खास सुविधा लॉन्च की है। यह फीचर टीनएजर्स को पैरेंट्स की नजरों से नहीं बचा पाएगा। काफी लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले टीनएजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फीचर लॉन्च किया है।
    Image Source : FILE
    Meta ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भारत में खास सुविधा लॉन्च की है। यह फीचर टीनएजर्स को पैरेंट्स की नजरों से नहीं बचा पाएगा। काफी लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले टीनएजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फीचर लॉन्च किया है।
  • मेटा ने अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर टीनएजर्स के लिए Teen अकाउंट फीचर जोड़ा है। यह फीचर टीनएजर्स के पैरेंट्स को उन पर नजर रखने के लिए कई बिल्ट-इन प्राइवेसी, पैरेंटल कंट्रोल, रिस्ट्रिक्टेड इंटरैक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। टीन अकाउंट्स के लिए मेटा ने ऐप में एज वेरिफिकेशन सिस्टम को जोड़ा है, ताकि टीनएजर्स अपनी गलत उम्र दिखाकर अकाउंट न क्रिएट कर पाएं।
    Image Source : FILE
    मेटा ने अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर टीनएजर्स के लिए Teen अकाउंट फीचर जोड़ा है। यह फीचर टीनएजर्स के पैरेंट्स को उन पर नजर रखने के लिए कई बिल्ट-इन प्राइवेसी, पैरेंटल कंट्रोल, रिस्ट्रिक्टेड इंटरैक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। टीन अकाउंट्स के लिए मेटा ने ऐप में एज वेरिफिकेशन सिस्टम को जोड़ा है, ताकि टीनएजर्स अपनी गलत उम्र दिखाकर अकाउंट न क्रिएट कर पाएं।
  • इंस्टाग्राम ने भारत में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मल्टीपल लेवल का सिक्योरिटी सेट किया है। जिनमें पैरेंटल कंट्रोल, प्राइवेट अकाउंट्स, मैसेज रिस्ट्रिक्शन, सेंसेटिव कॉन्टेंट कंट्रोल, टाइम लिमिट रिमाइंडर्स, लिमिटेड इंट्रैक्शन, स्लीप मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
    Image Source : FILE
    इंस्टाग्राम ने भारत में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मल्टीपल लेवल का सिक्योरिटी सेट किया है। जिनमें पैरेंटल कंट्रोल, प्राइवेट अकाउंट्स, मैसेज रिस्ट्रिक्शन, सेंसेटिव कॉन्टेंट कंट्रोल, टाइम लिमिट रिमाइंडर्स, लिमिटेड इंट्रैक्शन, स्लीप मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • पैरेंटल सुपरविजन फीचर को भी टीनएजर्स के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट में जोड़ा गया है। यह फीचर पैरेंट्स को टीनएजर्स के इंस्टाग्राम एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने के लिए दिया गया है। इस फीचर में पैरेंट्स टीनएजर्स द्वारा पिछले 7 दिन में कॉन्टैक्ट किए गए लोगों की लिस्ट को देख सकेंगे। हालांकि, इस फीचर के जरिए मैसेज पढ़ने की अनुमति पैरेंट्स को नहीं होगी।
    Image Source : FILE
    पैरेंटल सुपरविजन फीचर को भी टीनएजर्स के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट में जोड़ा गया है। यह फीचर पैरेंट्स को टीनएजर्स के इंस्टाग्राम एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने के लिए दिया गया है। इस फीचर में पैरेंट्स टीनएजर्स द्वारा पिछले 7 दिन में कॉन्टैक्ट किए गए लोगों की लिस्ट को देख सकेंगे। हालांकि, इस फीचर के जरिए मैसेज पढ़ने की अनुमति पैरेंट्स को नहीं होगी।
  • इसके अलावा पैरेंट्स टीनएजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए डेली यूसेज लिमिट को सेट कर पाएंगे। साथ ही, कुछ घंटो के लिए इंस्टाग्राम के इस्तेमाल को पूरी तरह से रिस्ट्रिक्ट भी कर सकेंगे, ताकि उस दौरान टीनएजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल न कर सके। इंस्टाग्राम में स्लीम मोड फीचर जोड़ा गया है, जाकि टीनएजर्स रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे के बीच इंस्टाग्राम इस्तेमाल न कर सके।
    Image Source : FILE
    इसके अलावा पैरेंट्स टीनएजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए डेली यूसेज लिमिट को सेट कर पाएंगे। साथ ही, कुछ घंटो के लिए इंस्टाग्राम के इस्तेमाल को पूरी तरह से रिस्ट्रिक्ट भी कर सकेंगे, ताकि उस दौरान टीनएजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल न कर सके। इंस्टाग्राम में स्लीम मोड फीचर जोड़ा गया है, जाकि टीनएजर्स रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे के बीच इंस्टाग्राम इस्तेमाल न कर सके।
  • इंस्टाग्राम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी वजह से इस सोशल मीडिया ऐप के जरिए टीनएजर्स को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। मेटा का यह कदम भारत में युवाओं को इंस्टाग्राम पर सेंसेटिव कॉन्टैंट्स को नहीं दिखाएगा। साथ ही, उनके चैट्स पर भी पैरेंट को नजर रखने की इजाजत देगा, ताकि वो किसी के बहकावे में न आ सके।
    Image Source : FILE
    इंस्टाग्राम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी वजह से इस सोशल मीडिया ऐप के जरिए टीनएजर्स को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। मेटा का यह कदम भारत में युवाओं को इंस्टाग्राम पर सेंसेटिव कॉन्टैंट्स को नहीं दिखाएगा। साथ ही, उनके चैट्स पर भी पैरेंट को नजर रखने की इजाजत देगा, ताकि वो किसी के बहकावे में न आ सके।
  • भारत में इंस्टाग्राम का यह फीचर टीनएजर्स को ऐप के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा देगा। साथ ही, पैरेंट्स को उनके टीनएजर बच्चों की निगरानी रखने की भी सहूलियत देगा। अगर, कोई टीनएजर गलत उम्र दिखाकर इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट करना चाहेगा, तो वो अब क्रिएट नहीं कर पाएगा।
    Image Source : FILE
    भारत में इंस्टाग्राम का यह फीचर टीनएजर्स को ऐप के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा देगा। साथ ही, पैरेंट्स को उनके टीनएजर बच्चों की निगरानी रखने की भी सहूलियत देगा। अगर, कोई टीनएजर गलत उम्र दिखाकर इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट करना चाहेगा, तो वो अब क्रिएट नहीं कर पाएगा।