-
Image Source : HMD Global
Nokia और HMD Global के बीच लाइसेंस की डील पिछले महीने ही एक्सटेंड हुई है। HMD Global अगले कुछ साल तक नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाला है। इसी बीच नोकिया के 6 साल पहले लॉन्च हुए रग्ड फोन Nokia 800 Tough के सेकेंड जेनरेशन से जुड़ी खबर सामने आई है। इस रग्ड फोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
-
Image Source : HMD Global
नोकिया और एचएमएडी से जुड़े टिप्स्टर ने इसके बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लीक की है। 2019 के बाद कंपनी अपने इस रग्ड फोन का अगला जेनरेशन पेश करने वाली है। इस फोन को HMD ब्रांडिंग के साथ पेश किया जा सकता है। रग्ड फोन की खास बात ये होती है कि ये किसी भी कंडीशन में काम करने में सक्षम होते हैं। इन फोन को खास तौर पर मिलिट्री और आर्म्ड फोर्स के लिए डिजाइन किया जाता है।
-
Image Source : HMD Global
नोकिया के 6 साल पहले लॉन्च हुए रग्ड फोन में भी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है। अपकमिंग सेकेंड जेनरेशन भी अपग्रेडेड ड्यूरेबिलिटी फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें कीपैड मिलेगा और कंपनी पहली बार इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करेगी। यह KaiOS 2.5.2 पर काम करेगा।
-
Image Source : HMD Global
नोकिया का यह रग्ड फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिसकी वजह से पानी में डूबने या फिर धूल-मिट्टी में भी यह खराब नहीं होगा। इसमें MIL-STD-810G ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड दिया जाएगा। पहले जेनरेशन में 2.4 इंच का TFR LCD डिस्प्ले दिया गया था। अपकमिंग फोन के डिस्प्ले को अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही, इसके डिजाइन में भी नयापन देखने को मिल सकता है।
-
Image Source : HMD Global
Nokia 800 Tough का यह नया जेनरेशन Qualcomm के चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 512MB रैम का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, यह 2MP के कैमरे, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फोन में 2,100mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो कई दिनों तक फोन को बैकअप देगी। इसके अलावा फोन में और कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।