Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में भारी बारिश के बाद 2500 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू, पूर्णा खतरे से 23 फुट ऊपर

गुजरात में भारी बारिश के बाद 2500 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू, पूर्णा खतरे से 23 फुट ऊपर

क्षिप्रा आगरे ने कहा कि नवसारी शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में रह रहे 2200 से अधिक लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया हैं जहां उनके वास्ते चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 26, 2024 21:01 IST, Updated : Jul 26, 2024 21:04 IST
gujarat- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात के गांधीनगर में जलजमाव

दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा के कारण कई गांवों में पानी भर जाने के बाद 2,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने के बाद नवसारी में कई गांवों और निचले इलाकों से कम से कम 2,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जबकि पड़ोसी तापी जिले से 500 लोगों को अन्यत्र पहुंचाया गया। 

नवसारी की जिलाधिकारी क्षिप्रा आगरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नवसारी जिले से गुजरने वाली पूर्णा नदी 28 फुट के स्तर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 23 फुट से काफी ऊपर है। ऐसा जिले और इसके ऊपरी बेसिन में 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण हुआ है।’’ 

2200 से ज्यादा लोग रेस्क्यू किए गए

क्षिप्रा आगरे ने कहा कि नवसारी शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में रह रहे 2200 से अधिक लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया हैं जहां उनके वास्ते चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण कम से कम 70 आंतरिक सड़कें और चार मुख्य सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि तापी जिले में बाढ़ के कारण वालोद तालुका के कई गांवों से 500 लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है। उसने एक बयान में बताया कि वालोद, व्यारा, डोलवन और सोनगढ़ तालुकों के गांवों में पानी भर गया है और 113 अंदरूनी सड़कें बंद कर दी गई हैं। 

शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटों में डोलवन तालुका में 173 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। केंद्र के मुताबिक डांग जिले के सुबीर में 164 मिमी , नवसारी तालुका में 160 मिमी, तापी के उच्छल में 141 मिमी, सूरत के महुवा में 133 मिमी, नवसारी के जलालपुर में 130 मिमी, नवसारी के गंडेवी में 123 मिमी और तापी के वालोद में 109 मिमी वर्षा हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश वर्षा होने का अनुमान जताया है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

'99 पर काटेगा सांप, जीरो पर पहुंच जाएंगे आप...' JDU नेता ललन सिंह ने कांग्रेस को क्यों याद दिलाया 'सांप-सीढ़ी' का खेल?

सलमान खान के घर गोलीबारी करने वालों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें 1735 पेज की चार्जशीट में कौन है मुख्य आरोपी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement