Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 लोग घायल

गुजरात में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 लोग घायल

गुजरात के सूरत में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 08, 2024 21:36 IST, Updated : Jun 08, 2024 21:45 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI सांकेतिक तस्वीर

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में सड़क किनारे बैठे लोगों के समूह के बीच एक कार घुस गई और इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। उतरान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के बाहरी रिंग रोड पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और सड़क किनारे बैठे लोगों के एक समूह के बीच जा घुसा। 

अहमदाबाद से आने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में आठ वर्षीय विनय, उसके पिता देवेश वाग्झानी (40) और चाचा संकेत बावरिया (32) की मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक ए डी महंत ने बताया कि कार अहमदाबाद से आ रही थी और इसके चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। उन्होंने बताया कि विनय और उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त 

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार घायल पीड़ितों का उपचार जारी है। उनमें से एक की हालत गंभीर है। कार की टक्कर से वहां दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। कार चालक यग्नेश गोहिल (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

हाईवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

इससे पहले साबरकांठा में हिम्मतनगर-ईडर हाईवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भेटाली गांव के पास कार और डंपर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतको में दो बच्ची, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह हादसा भेटाली गांव के पास दिव्य चेतना कॉलेज के पास हुआ। सड़क पर डायवर्जन न दिखने से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

 

इनपुट-भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement