Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एसोसिएट प्रोफेसर ने की विवादित टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एसोसिएट प्रोफेसर ने की विवादित टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अशोका यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 18, 2025 14:38 IST, Updated : May 18, 2025 14:38 IST
अली खान महमूदाबाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Image Source : FACEBOOK/ALI KHAN MAHMUDABAD अली खान महमूदाबाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एसोसिएट प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं सोशल मीडिया पर एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का पोस्ट सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर था। महिला हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी हाल ही में एसोसिएट प्रोफेसर को एक नोटिस जारी किया था। 

दिल्ली से किया गिरफ्तार

राई के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने फोन पर कहा, “अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी कुछ टिप्पणियों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी अली खान महमूदाबाद को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भेजा था। बता दें कि बीती 12 मई को जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने सोनीपत में अशोका विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख महमूदाबाद द्वारा ‘‘7 मई को या उसके आसपास’’ दिए गए ‘‘सार्वजनिक बयानों/टिप्पणियों’’ का स्वत: संज्ञान लिया है। 

सेना ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत छह और सात मई की रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति बनी हुई थी। पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझौते के बाद से युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है। (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement