Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में पहली बार हुआ बंदर का मोतियाबिंद ऑपरेशन, जानें सर्जरी के बाद क्या हुआ?

हरियाणा में पहली बार हुआ बंदर का मोतियाबिंद ऑपरेशन, जानें सर्जरी के बाद क्या हुआ?

चौधरी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि शुरुआत में जलने के कारण बंदर चल नहीं पा रहा था और कई दिनों की देखभाल और उपचार के बाद वह चलने लगा। उनके अनुसार लेकिन डाक्टरों ने पाया कि बंदर देख नहीं पा रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 31, 2024 22:41 IST, Updated : May 31, 2024 22:41 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के हिसार में एक सरकारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है। बिजली के झटके से जलने के बाद बंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(एलयूवीएएस) के अनुसार हरियाणा में पहली बार किसी बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है। एलयूवीएएस में ‘पशु शल्य चिकित्सा और रेडियोलॉजी’ विभाग के प्रमुख आर एन चौधरी ने कहा कि बिजली के झटके से जले बंदर को हंसी के पशु प्रेमी मुनीश परिसर में लेकर आया था। 

चौधरी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि शुरुआत में जलने के कारण बंदर चल नहीं पा रहा था और कई दिनों की देखभाल और उपचार के बाद वह चलने लगा। उनके अनुसार लेकिन डाक्टरों ने पाया कि बंदर देख नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद बंदर को इलाज के लिए एलयूवीएएस के ‘सर्जरी’ विभाग में लाया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की पशु नेत्र इकाई में जांच के बाद डॉ.प्रियंका दुग्गल ने पाया कि बंदर की दोनों आंखों में सफेद मोतियाबिंद हो गया था। चौधरी ने कहा कि शल्य चिकित्सा के बाद बंदर अब देख पा रहा है।

क्या है सफेद मोतियाबिंद ?

सफेद मोतियाबिंद की बीमारी इंसानों में ज्यादा प्रचलित है। इस बीमारी में आंखों के लेंस में परेशानी आती है। लेंस धुंधला होने के कारण मरीज को देखने में परेशानी आती है। शुरुआत में पढ़ने-लिखने और अन्य ऐसे कामों में परेशानी आती है, जिनमें बारीक नजर की जरूरत हो। समय में इलाज नहीं मिलने पर इंसान पूरी तरह से भी अंधा हो सकता है। इंसानों के समान ही जानवरों में भी मोतियाबिंद की बीमारी होती है। हरियाणा में पहली बार किसी बंदर का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement