Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. जुकाम में बच्चों को पिलाते हैं Cough Syrups, तो हो जाएं सावधान, WHO ने 3 कफ सिरप के खिलाफ दी चेतावनी

जुकाम में बच्चों को पिलाते हैं Cough Syrups, तो हो जाएं सावधान, WHO ने 3 कफ सिरप के खिलाफ दी चेतावनी

WHO warns against cough syrups: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद डब्लूएचओ ने भारत में 3 कफ सिरप के खिलाफ चेतावनी दी है।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 14, 2025 05:47 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 07:06 pm IST
डब्लूएचओ की चेतावनी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK डब्लूएचओ की चेतावनी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार के दिन हुई छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कंटेनर्स को सील कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कथित तौर पर मिलावटी कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई। अब ये मामला काफी तेजी से तूल पकड़ रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने तीन कफ सिरप को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

डब्लूएचओ की चेतावनी

डब्लूएचओ ने भारत में 3 कफ सिरप को डिटेक्ट किया है और अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपने देश में ऐसा कोई सिरप मिलता है तो स्वास्थ्य एजेंसी को इसकी सूचना जरूर दी जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ सिरप के खिलाफ भारी विरोध हुआ था, इन तीन सिरप्स में से एक कोल्ड्रिफ है।

तीन कफ सिरप्स से सावधान

ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने कथित तौर पर श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स से कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स से रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा से रीलाइफ के स्पेसिफिक बैच के बारे में चेतावनी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में पहचाने गए इन सिरप्स से गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत से मिली जानकारी के बेसिस पर ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट जारी करेगा।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

बच्चों की मौत के बाद, सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर बच्चों को कफ सिरप देने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस एडवाइजरी के मुताबिक ऐसी दवाइयां 2 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए। इंडियन हेल्थ ऑथोरिटी यानी भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कन्टैमिनेटेड दवाई भारत से एक्सपोर्ट नहीं की गई थी और अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की कि टॉक्सिक कफ सिरप उन्हें नहीं भेजे गए थे।

(इनपुट- पीटीआई)

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement