Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दांत में उठता है भयंकर दर्द तो कर लें ये आसान उपाय, मिनटों में मिल जाएगी राहत

दांत में उठता है भयंकर दर्द तो कर लें ये आसान उपाय, मिनटों में मिल जाएगी राहत

Teeth Pain Home Remedies: दांत का दर्द असहनीय हो जाता है। कई बार खाना फंसने से या कैविटी होने से दांत में तेज दर्द होने लगता है। ऐसे में कुछ असरदार घरेलू उपाय कर दांत के दर्द को कम किया जा सकता है। इससे तुरंत राहत मिल जाएगी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 20, 2025 6:30 IST, Updated : Jun 20, 2025 6:30 IST
दांत का दर्द दूर करने के उपाय
Image Source : AI IMAGE दांत का दर्द दूर करने के उपाय

जब भी दांत में दर्द होता है तो बात करना, खाना चबाना और यहां तक कि सोना भी मुश्किल हो जाता है। दांत में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। ज्यादातर लोगों के दांत में कैविटी होने के बाद कुछ फंसने से दांत में दर्द होने लगता है। दांत में कीड़ा लगने या ठंडा गरम लगने से भी दर्द बढ़ सकता है। खोखली हो रही दाढ़ों में भी दर्द पनप सकता है। दांत का दर्द इतना तेज होता है कि कई बार दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिलता। दांत में दर्द होने से फेस पर सूजन और कई बार सिर में दर्द होने लगता है। ऐसे में आप कुछ असरदार घरेलू उपाय करके दांत के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए दांत के दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं?

दांत का दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

नमक का पानी- दांत में दर्द होने पर डॉक्टर नमक के पानी से कुल्ला करने की सलाह देते हैं। गुनगुने पानी में थोड़ा नमक डालकर तेज-तेज कुल्ला करें। इससे दर्द में राहत मिलेगी और फंसा हुआ खाना निकल जाएगा। नमक का पानी नेचुरल कीटाणुनाशक होता है जो दांतों में फंसे कीड़ों को किल करता है और सूजन को भी कम करता है। इससे दर्द में काफी राहत मिलती है। दिन में 2-3 बार और खाना खाने के बाद नमक के पानी का कुल्ला जरूर करें।

लौंग- आचार्य बालकृष्ण की मानें तो दांत का दर्द दूर करने में लौंग बहुत असरदार है। दर्द होने पर 1 लौंग दांत के नीचे दबा लें। इसे हल्का दबाते हुए मुंह में रखें दर्द में तुरंत आराम मिलता है। आप चाहें तो रूई में लौंग का तेल लगाकर भी रख सकते हैं। इससे दर्द दूर करने में मदद मिलेगी।

लहसुन- दांत में दर्द होने पर आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन की कली चबाने दांत के दर्द में आराम मिलेगा। लहसुन में Allicin नामक प्राकृतिक जीवाणुरोधी एजेंट होता है। जो दांत के दर्द को खत्म करने में मदद करता है।

हल्दी- हल्दी भी नेचुरल एंटीबायोटिक का काम करती है। दांत में दर्द होने पर हल्दी, नमक और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें और इसे दर्द वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसे लगाने से दर्द से तुरंत आराम मिल जाएगा। 

बेकिंग सोडा- सभी के घरों में आसानी से मिल जाने वाला बेकिंग सोडा भी दांत का दर्द दूर करने में असरदार माना जाता है। इसके लिए रूई का टुकड़ा गीला कर लें और निचोड़ लें अब इसमें थोड़ा बेकिंस सोडा डालें और दांत में दर्द वाली जगह पर लगा लें। आप चाहें तो गुनगुने पानी में सोडा डालकर कुल्ला भी कर सकते हैं। जल्दी राहत मिलेगी।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement