Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्यों दी जाती है हल्दी वाला पानी पीने की सलाह? सेहत पर जादुई असर डाल सकता है Turmeric Water

क्यों दी जाती है हल्दी वाला पानी पीने की सलाह? सेहत पर जादुई असर डाल सकता है Turmeric Water

दादी-नानी के जमाने से औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को सेहत के लिए वरदान माना जाता है। आइए हल्दी वाला पानी पीने के कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published on: September 26, 2024 15:51 IST
हल्दी वाला पानी पीने के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK हल्दी वाला पानी पीने के फायदे

हल्दी में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। अगर आप अपनी सेहत को दमदार बनाना चाहते हैं तो आपको हल्दी को किसी न किसी तरीके से अपनी डाइट में जरूर शामिल कर लेना चाहिए। क्या आपने कभी हल्दी वाला पानी पिया है? अगर नहीं, तो हल्दी के पानी के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकर आप भी इस नेचुरल ड्रिंक को अपनी डाइट का हिस्सा बना लेंगे। आइए जानते हैं कि हल्दी वाला पानी पीकर आपकी सेहत पर क्या असर पड़ेगा।

मजबूत बनाए इम्यून सिस्टम

हल्दी के पानी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं। अगर आप बार-बार बीमार पड़ने से बचना चाहते हैं तो रेगुलरली हल्दी वाला पानी पीना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा हल्दी वाला पानी पीकर आप गैस, अपच और कब्ज जैसी पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि ये नेचुरल ड्रिंक आपकी गट हेल्थ को काफी हद तक सुधारने में कारगर साबित हो सकती है।

मोटापे से दिलाए छुटकारा

अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको हर रोज खाली पेट हल्दी वाला पानी पीकर अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए। दरअसल, हल्दी वाला पानी पीने से आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म इम्प्रूव होता है। हल्दी वाले पानी को डाइट में शामिल कर आप अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल कर अपनी हार्ट हेल्थ को मजबूत बना सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को भी हल्दी वाला पानी पीने की सलाह दी जाती है।

स्किन के लिए भी फायदेमंद

अगर आपको भी यही लगता है कि हल्दी वाला पानी सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। हल्दी वाला पानी पीकर आप अपनी स्किन हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। सही तरीके से और सही मात्रा में इस नेचुरल ड्रिंक का सेवन कर आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस कर पाएंगे।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement