नई दिल्ली: भारत के अग्रणी न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत एक नई पहल की है। इंडिया टीवी की इस पहल के अंतर्गत अब देश के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान एम्स में बैटरी से चलने वाली बसों की सेवा शुरू की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंंत्री जेपी नड्डा ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। बैटरी से चलने वाली इन बसों की वजह से देश के इस प्रतिष्ठित अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जनकल्याण के उद्देश्य से शुरू की गई इस सेवा के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया ने एमओयू पर दस्तखत किए। इस बस सेवा के जरिए एम्स के स्टाफ और रेजिडेंट्स भी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने कहा, 'यह इंडिया टीवी की तरफ से एक छोटी-सी सीएसआर पहल है, लेकिन हम वादा करते हैं कि जब भी जरूरत होगी, हम AIIMS के डॉक्टरों और स्टाफ की हरसंभव मदद करेंगे।' साथ ही उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से यह भी अपील करना चाहता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य और खानपान का ख्याल रखें।'
आपको बता दें कि एम्स के बड़े से कैंपस में कहीं आना-जाना इन बसों की वजह से बेहद आसान हो जाएगा।
खास बात यह है कि ये बस सेवा पूरी तरह फ्री है। इस तरह की कुल 10 बसों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाई है। बैटरी से चलने वाली इन बसों की वजह से अस्पताल के कैंपस में किसी किस्म का प्रदूषण भी नहीं होगा, और लोगों को काफी सुविधा होगी।
देखें: मरीजों की सहूलियत के लिए लॉन्च हुई बस सेवा की झलक: