Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भोपाल: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

भोपाल: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

घटना को देखते हुए भोपाल नगर निगम शहर में आवारा कुत्तों के खौफ से निपटने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है...

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2018 14:59 IST
dogs- India TV Hindi
dogs

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेढ़ साल के एक बच्चे को कुत्तों ने कल नोच-नोच कर मार डाला। गौतम नगर पुलिस के थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी ने आज बताया, ‘‘डेढ़ वर्षीय शेख रजा को कल गौतम नगर थानांतर्गत धार वाली गली में नाले के पास चार-पांच कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला।’’

उन्होंने कहा कि रजा अपने घर के पास खेल रहा था। तभी ये कुत्ते बच्चे पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह से नोच दिया। कुरैशी ने बताया कि बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उसे कुत्तों से छुड़वाया। इसके बाद उसके परिजन उसे पास के ही सरकारी हमीदिया अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि शरीर पर कुत्तों के काटने के 200 से ज्यादा घाव थे। कुरैशी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को 10,000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि मुहैया करा दी है। इसी बीच, घटना को देखते हुए भोपाल नगर निगम शहर में आवारा कुत्तों के खौफ से निपटने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है।

भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने बताया, ‘‘यह अत्यधिक दुखद घटना है। मैंने भोपाल नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। हम जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाएंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement