Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid: बिलकुल न बरतें लापरवाही! लगातार छठे दिन बढ़े एक्टिव मामले

Covid: बिलकुल न बरतें लापरवाही! लगातार छठे दिन बढ़े एक्टिव मामले

Coronavirus Cases in India: देश में लगातार छठे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 40 हजार 134 नए मरीज सामने आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 02, 2021 09:44 am IST, Updated : Aug 02, 2021 10:37 am IST
Coronavirus Cases in India rises for the sixth consecutive day Covid: बिलकुल न बरतें लापरवाही! लगाता- India TV Hindi
Image Source : AP (FILE) Covid: बिलकुल न बरतें लापरवाही! लगातार छठे दिन बढ़े एक्टिव मामले मामले

नई दिल्ली. देश में लगातार छठे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 40 हजार 134 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 36 हजार 946 मरीज इस बीमारी से उबरन में सफल रहे हैं और 422 मरीजों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। ताजा आकंड़े जारी किए जाने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4 लाख 13 हजार 718 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक भारत में कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि कुल मामलों में से 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 4 लाख 24 हजार 773 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,766 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,96,45,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,28,984 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.81 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.37 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,08,57,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 47.22 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement