Friday, April 26, 2024
Advertisement

झारखंड वायरस मामले:झारखंड में मंत्री, विधायक समेत 116 और लोग संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 116 नये मामले सामने आए

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 09, 2020 6:55 IST
jharkhand- India TV Hindi
Image Source : PTI jharkhand

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में पेय जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक मथुरा महतो समेत 116 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,134 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 116 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,134 हो गयी है। संक्रमितों में मिथिलेश ठाकुर तथा मथुरा महतो भी शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार देर शाम संक्रमित पाये जाने के बाद इलाज के लिए रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन दोनों के संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनके सचिवालय के सभी अधिकारियों ने स्वयं पृथक-वास में रखा है। राज्य में 3, 134 संक्रमितों में से 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। 

राज्य के 3,134 संक्रमितों में से 2,170 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 942 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 22 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2,790 नमूनों की जांच हुई जिनमें 116 संक्रमित पाये गये। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement