Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई: नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, लोकल ट्रेनें ठप

मुंबई: नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, लोकल ट्रेनें ठप

सुबह-सुबह प्रदर्शन के चलते मुंबई लोकल ट्रेनों से ऑफिस जाने वाले कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 20, 2018 9:31 IST
रेलवे ट्रेक पर...- India TV Hindi
रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन करते छात्र।

मुंबई: मुंबई शहर में रेल की पटरी पर चल रहे छात्रों के आंदोलन के चलते मध्य रेलवे के दादर और माटुंगा के बीच लोकल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। भारी संख्या में अप्रेंटिस के छात्र आज सुबह से रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं और रेल में भर्ती की मांग को लेकर कई जगह रेल की पटरी पर धरना देकर ट्रेन रोक दी। जहां एक तरफ सैंकड़ों छात्र एक साथ ट्रैक पर जमा है तो वहीं ट्रेन के अंजर बैठे यात्री भी इस प्रदर्शन के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। छात्रों के इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर मध्य रेलवे के दादर और माटुंगा के बीच लोकल सेवा पर पड़ा है। इस ट्रेक की रेलवे सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई है।

साथ ही ये खबर भी सामने आ रही है कि आंदोलन उग्र होता देख कुछ जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। मुंबई में सबुह-सुबह के वक्त ही सबसे ज्यादा लोग लोकल ट्रेन से ऑफिस जाने के लिए सफर करते हैं लेकिन छात्रों के आंदोलन के चलत लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement