Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का उत्पात, दो ग्रामीणों की कर दी हत्या

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 02, 2019 14:07 IST
Naxal- India TV Hindi
Naxal

नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना यहां से 170 किलोमीटर दूर गढ़चिरौली के पुरासलगौंधी गांव में रविवार की रात हुई। 

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृतक- मासो पुनगति (55) और ऋषि मेश्राम (52) गढ़चिरौली के सूरजगढ़ खान में काम करते थे जिसका नक्सली विरोध करते थे और इसलिए उन्होंने इन दोनों की हत्या कर दी। 

मीडिया के एक धड़े में दावा किया गया है कि गढ़चिरौली पुलिस ने कहा कि पुनगति “नक्सलियों से हमदर्दी” रखता था और वह ‘पुलिस पाटिल’ नहीं था। पुलिस पाटिल का काम गांव में किसी अपराध की जानकारी थाने को देना होता है और वह महाराष्ट्र ग्रामीण पुलिस अधिनियम के तहत आता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement