Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल अधिकारियों ने कोर्ट से कहा, AAP विधायक की जान को कोई खतरा नहीं, आरोप बेबुनियाद

जेल अधिकारियों ने कोर्ट से कहा, AAP विधायक की जान को कोई खतरा नहीं, आरोप बेबुनियाद

अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने 26 फरवरी को दायर आवेदन में आरोप लगाया था कि जब वह जेल में बंद अपने पति से मिलने गईं तो उन्होंने बताया कि उन्हें कैदियों द्वारा पीटा गया...

Reported by: Bhasha
Published : February 28, 2018 17:12 IST
amanatullah khan- India TV Hindi
amanatullah khan

नई दिल्ली: मंडोली जेल अधिकारियों ने दिल्ली की एक अदालत को आज बताया कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान की जान को कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने खान के आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ करार दिया। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला करने के आरोप में खान यहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

पूर्वोत्तर दिल्ली की मंडोली जेल संख्या 11 के अधीक्षक ने अदालत के आदेश के अनुरूप मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के समक्ष एक रिपोर्ट दायर की। विधायक ने एक आवेदन दायर करके अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया था जिसके बाद अदालत ने उनसे इस पर जवाब मांगा था।

अधीक्षक की रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी को बुलाकर उन्हें अदालत में उनकी पत्नी के आवेदन के बारे में जानकारी दी गई। इस आवेदन में आरोप लगाया गया था कि उनके पति ने मुलाकात के दौरान बताया था कि अन्य कैदियों द्वारा उन्हें पीटा गया या धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि हिरासत के दौरान जेल में उनकी हत्या की जा सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि जब ओखला के विधायक से इस आवेदन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘इस मामले में टिप्पणी मांगने पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी कैदी द्वारा न तो पीटा गया और ना ही उन्हें कोई धमकी दी गई, ना ही उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है। वह फिलहाल काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’ रिपोर्ट के अनुसार इन टिप्पणियों को देखते हुए कहा जाता है कि आरोप बेबुनियाद हैं। इसके बाद अदालत ने विधायक के आवेदन का निपटारा किया।

खान की पत्नी ने 26 फरवरी को दायर आवेदन में आरोप लगाया था कि जब वह 22 फरवरी से जेल में बंद अपने पति से मिलने गईं तो उन्होंने बताया कि उन्हें (खान) कैदियों द्वारा पीटा गया, धमकी दी गई और परेशान किया गया। याचिका में कहा गया कि उन्होंने (खान) यह भी दावा किया कि वह डरे हुए हैं कि उनकी हिरासत में मौत हो सकती है। वह मांग कर रहे हैं कि उन्हें मंडोली जेल से स्थानान्तरित किया जाए।

विधायक खान को 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान मुख्य सचिव पर कथित हमले के संबंध में 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement