Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना बजट: किसानों के लिये पांच लाख का बीमा, 12 हजार करोड़ की निवेश योजना

तेलंगाना बजट: किसानों के लिये पांच लाख का बीमा, 12 हजार करोड़ की निवेश योजना

तेलंगाना सरकार ने आज 2018-19 का 1,74,453.84 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कृषि क्षेत्र पर विशेष जोर दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 15, 2018 22:29 IST
Telangana budget- India TV Hindi
Image Source : PTI Telangana budget

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आज 2018-19 का 1,74,453.84 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कृषि क्षेत्र पर विशेष जोर दिया गया है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिये 8,000 रुपये प्रति एकड़ निवेश समर्थन योजना और किसानों के लिये पांच लाख रुपये के बीमा कवर का प्रस्ताव किया गया है। बजट में इसके अलावा सिंचाई और कल्याणकारी योजनाओं पर भी ज्यादा ध्यान दिया गया है। 

तेलंगाना के वित्त मंत्री ई राजेन्द्र ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘वर्ष 2018-19 में कुल व्यय 1,74,453.84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इसमें से राजस्व व्यय 1,25,454.70 करोड़ रुपये और पूंजी व्यय 33,369.10 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य की राजस्व प्राप्ति 73,751 करोड़ रुपये रह सकती है। कृषि क्षेत्र को बजट में व्यापक आवंटन किया गया है। बजट में किसानों की मदद के लिये 12,000 करोड़ रुपये की निवेश समर्थन योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। योजना के तहत 2018-19 से किसानों को दो फसलों के लिये प्रति एकड़ प्रति फसल 4,000 रुपये का निवेश समर्थन दिया जायेगा। 

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को एक नई किसान समूह बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के लिये बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। बजट में कृषि का यंत्रीकरण करने के वास्ते 522 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं जबकि लघु सिंचाई के लिये 127 करोड़ रुपये और पॉलिहाउस और ग्रीनहाउस खेती के लिये 120 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही कृषि और विपणन क्षेत्र के लिये 15,788 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement