Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "जब तक मर न जाए तब तक पीटो", शादी में बहस करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने बचाई जान

"जब तक मर न जाए तब तक पीटो", शादी में बहस करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने बचाई जान

ओडिशा के खुर्दा में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े अपहरण कर खूब पीटा। युवकों ने शख्स से विवाह में हुए बहस का बदला लिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 13, 2025 11:02 IST, Updated : Mar 13, 2025 11:42 IST
कुछ युवकों ने मिलकर की शख्स की खूब पिटाई
कुछ युवकों ने मिलकर की शख्स की खूब पिटाई

ओडिशा के खुर्दा जिले के सदर थाना इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने एक व्यक्ति का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और उसे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती एक सुनसान इलाके में ले गए। इसके बाद इन युवकों ने व्यक्ति को गाड़ी में बिठा कर खूब पीटा और फिर उसे बीच सड़क फेंक दिया।

पीड़ित व्यक्ति का नाम सुब्रत सुंदर राय है। पीड़ित के परिजनों को शक है कि ये सब विवाह में हुए बहस का नतीजा है और युवकों ने पुरानी दुश्मनी के चलते ऐसा किया है। दरअसल, लगभग डेढ़ साल पहले एक विवाह उत्सव में सुब्रत का कुछ युवकों के साथ बहस हुआ था और ये उसी का बदला माना जा रहा है। युवकों ने अपहरण कर सुब्रत को बुरी तरह से घायल कर दिया।

बचाने आने वालों को भी दी धमकी

पीड़ित सुब्रत ने घटना के बारे में बोलते हुए कहा, "मैं अपने घर से निकल कर सड़क के पास अपने दोस्तों से बात कर रहा था। अभिजीत राउतराय उर्फ विकी जो असिस्टेंट आर.आई है, उसने अपने भाइयों को भेजकर मेरा अपहरण करवाया। उन्होंने चाकू की नोक पर मुझे गाड़ी में बैठाया और जो लोग मुझे बचाने आ रहे थे उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।"

पीड़ित

Image Source : INDIATV
पीड़ित

जंगल में ले जाकर खूब पीटा

पीड़ित ने आगे बताया, "अपहरण कर मुझे वो लोग एक जंगल के अंदर ले गए और मुझे खूब पीटा, जिसकी वजह से मैं बेहोश हो गया। जब मेरी आंखें खुलीं तो विकी ने मुझ पर बंदूक तान दी, अभद्र भाषा में गालियां दी और अपने भाइयों को कहा कि जब तक मैं मर न जाऊं तक तक मुझे पीटें। मेरे परिजनों ने जब पुलिस से मुझे बचाने की गुहार लगाई, तो पुलिस ने अपनी गाड़ी मुझे खोजने के लिए भेजी। पुलिस की गाड़ी देख कर अपहरणकर्ताओं ने मुझे बीच सड़क फेंक दिया और फरार हो गए, वरना वो लोग मुझे जान से मार देते।"

घटना पर खुर्दा एसपी का बयान

खुर्दा एसपी सागरिका नाथ ने कहा, "खुर्दा सदर थाने में जो मामला दर्ज हुआ है उस पर हम सख्त रुख अपना रहे हैं। कई सख्त धाराएं लगाई गई हैं। हमारी साइबर यूनिट को हमने सीडीआर एनालिसिस के लिए चिट्ठी लिखी है। हमें बहुत कुछ मिला है, जल्द से जल्द इस मामले में बहुत लोग गिरफ्तार होंगे।"

बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक युवकों और गाड़ी की पहचान नहीं हो पाई है। खुर्दा सदर थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सड़क से उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

यहां देखें सीसीटीवी-

ये भी पढ़ें-

संजय निषाद का बड़ा बयान, "जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं"

IMD Alert: दिल्ली-UP में आज तेवर बदलेगा मौसम! बारिश के हैं आसार, जानें वेदर अपडेट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement