Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरू में दूध-दही और बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ी, जानें कितना टैरिफ बढ़ा, इस साल क्या-क्या महंगा हुआ?

बेंगलुरू में दूध-दही और बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ी, जानें कितना टैरिफ बढ़ा, इस साल क्या-क्या महंगा हुआ?

बेंगलुरू में इस साल दूध-दही, बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले ही बढ़ चुकी हैं। अब सरकार ने पानी की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। यहां 11 साल बाद पानी की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 10, 2025 12:16 pm IST, Updated : Apr 10, 2025 12:16 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बेंगलुरू में पानी की कीमतें बढ़ीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक सरकार ने राजधानी बेंगलुरू में पानी की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पहले ही इसके संकेत दिए थे। पानी की नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं और मई में आने वाला बिल नई दरों के आधार पर जारी होगा। यहां पहले ही दूध-दही, बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं। अब सरकार ने 11 साल बाद पानी की कीमतों में इजाफा कर आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बेंगलुरू पहले ही देश के सबसे महंगे शहरों में शामिल है और इस साल लगभग सभी जरूरी सामान/सेवाओं की कीमतें बढ़ने के साथ यहां रहना और महंगा हो चुका है।

10 अप्रैल से बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) नए स्लैब के आधार पर पानी की खपत के अनुसार बिल जारी करेगा। पानी की कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादा खपत को कम करने के उद्देश्य से की गई है। BWSSB के अध्यक्ष डॉ. राम प्रसाद मनोहर ने कहा, उन्होंने कहा कि आवश्यक पानी का उपयोग किफायती रहेगा जबकि ज्यादा खपत पर ज्यादा बिल भरना होगा।

घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए नई टैरिफ दरें

  • 0-8,000 लीटर/माह: 0.15 पैसे प्रति लीटर
  • 8,001–25,000 लीटर/माह: 0.40 पैसे प्रति लीटर
  • 25,001–50,000 लीटर/माह: 0.80 पैसे प्रति लीटर
  • 50,000 लीटर से अधिक (1 लाख लीटर तक): 1 पैसा प्रति लीटर

बड़े अपार्टमेंट के लिए नई टैरिफ दरें

  • 0-2 लाख लीटर/महीना: 0.30 पैसे प्रति लीटर
  • 2-5 लाख लीटर/महीना: 0.60 पैसे प्रति लीटर
  • 5-10 लाख लीटर/महीना: 1.00 पैसे प्रति लीटर

वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए नई टैरिफ दरें

कुल मासिक उपयोग के आधार पर शुल्क 0.90 पैसे से 1.90 पैसे प्रति लीटर के बीच होगा।

आम घरों पर नहीं होगा ज्यादा असर

बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के अनुसार, अधिकांश घरों में प्रति माह 20-30 रुपये की न्यूनतम वृद्धि होगी, जबकि वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं को 50-60 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। मनोहर ने कहा, "यह संशोधन लंबे समय से लंबित है," उन्होंने पिछले दशक में बिजली की लागत में 107 प्रतिशत की वृद्धि और परिचालन व्यय में 122.5 प्रतिशत की वृद्धि का हवाला दिया। बीडब्ल्यूएसएसबी को वर्तमान में 80 करोड़ रुपये का मासिक घाटा हो रहा है।

बेंगलुरू में इस साल क्या-क्या महंगा हुआ?

  • 1 अप्रैल से नंदिनी ब्रांड का दूध और दही 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। 
  • जनवरी में BMTC बस किराए में 15% की बढ़ोतरी हुई। अब दैनिक पास की कीमत ₹70 से बढ़कर ₹80 हो गई है। मासिक पास की कीमत ₹1,050 से बढ़कर ₹1,200 हो गई है। फरवरी में, नम्मा मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी हुई थी। अधिकतम किराया अब ₹60 से बढ़कर ₹90 हो गया है। स्मार्ट कार्ड का न्यूनतम बैलेंस भी ₹50 से बढ़कर ₹90 हो गया है।
  • बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने कचरा कर लागू किया है। यह नया शुल्क संपत्ति कर बिलों में जोड़ा जाएगा। शुल्क भवन के आकार पर निर्भर करता है। 600 वर्ग फीट तक की इमारतों के लिए ₹10/माह, 600-1000 वर्ग फीट के लिए ₹50/माह, 1000-2000 वर्ग फीट के लिए ₹100/माह, 2000–3000 वर्ग फीट के लिए ₹150/माह, 4000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल वाली इमारतों के लिए ₹400/माह
  • 1 अप्रैल से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रमुख सड़कों पर टोल दरों में वृद्धि की है। इसमें बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे और NH 7 (सदाहल्ली टोल) शामिल हैं, जिसमें 5% की वृद्धि की गई है।
  • पेट्रोल की कीमत ₹102.84 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹88.95 प्रति लीटर है। राज्य सरकार द्वारा ईंधन पर बिक्री कर में संशोधन के बाद ये बढ़ोतरी की गई है।
  • बिजली कंपनियों ने फिक्स्ड चार्ज में ₹100 प्रति किलोवाट की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 36 पैसे/यूनिट सरचार्ज जोड़ा गया था। हाल ही में ऊर्जा शुल्क में 10 पैसे/यूनिट की कटौती से अन्य दरों में बदलाव का बोझ कम नहीं हुआ है।
  • बेंगलुरु में प्रोफेशनल कॉलेज की फीस में 10% की बढ़ोतरी हुई है। 
  • कर्नाटक मोटर वाहन कराधान (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2024 के तहत नए नियमों ने वाहन पंजीकरण लागत बढ़ा दी गई है। दोपहिया वाहन खरीदने वालों को अब ₹500 अतिरिक्त देने होंगे, जबकि कार खरीदने वालों को ₹1,000 ज्यादा देने होंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement