Friday, March 29, 2024
Advertisement

हेलीकॉप्टर हादसे को प्रधानमंत्री से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फेसबुक पर किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने रावत और हादसे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इससे जोड़ा है। यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), अन्य हिन्दुवादी संगठनों और जनता ने भी आलोचना की है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 16, 2021 19:12 IST
हेलीकॉप्टर हादसे को प्रधानमंत्री से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO Wreckage of the crashed IAF Mi-17V5 helicopter, in Coonoor, Tamil Nadu, Dec. 8, 2021 (Wednesday). 

Highlights

  • हेलीकॉप्टर हादसे को पीएम मोदी से जोड़ने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर 1 व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
  • हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है
  • मामले की जांच लंबित है और ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस संबंध में अटकलों के आधार पर कोई पोस्ट ना डालें- IAF

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर शहर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारतीय वायुसेना (IAF) और पुलिस बार-बार कह रही है कि मामले की जांच लंबित है और ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस संबंध में अटकलों के आधार पर कोई पोस्ट ना डालें। इसके बावजूद ‘नान थान कोवाई बाला’ (मैं कोवाई बाला हूं) नामक हैंडल से हादसे के संबंध में कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं, जिसकी जनता भी आलोचना कर रही है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फेसबुक पर किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने रावत और हादसे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इससे जोड़ा है। यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), अन्य हिन्दुवादी संगठनों और जनता ने भी आलोचना की है।

उन्होंने बताया कि पोस्ट के आधार पर सर्वणमपत्ती थाना पुलिस ने विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, नस्ल और स्थान के आधार पर वैमनस्य फैलाने आदि सहित तीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई17वी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement