
राजधानी दिल्ली में बीते रात हुई बारिश के बाद से मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद एक बार फिर धूप निकल चुका है। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार रात को पूर्वानुमान लगाया कि सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब रविवार शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं, आईएमडी ने आने वाले घंटों में हल्की बारिश और गरज का अनुमान जताया है।
राजस्थान का मौसम
वहीं राजस्थान के मौसम की अगर बात करें तो सोमवार यानी 12 मई को प्रदेश के कई जिलों में फिर से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली जिले शामिल है। इन जिलों में तेज बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है। ऐसे में रविवार की ही तरह सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं मंगलवार तक राजस्थान के कई जिलों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
बिहार का मौसम
वहीं बिहार के मौसम की अगर बात करें तो बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पटना, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, छपरा एवं बांका जिले में हीटवेव यानी लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही आने वाले चार दिनों तक मौसम के गर्म रहने की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक 15 मई तक 8 से 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पछुआ हवा चलेगी।