Sunday, April 28, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन मौजूदा सांसदों को नहीं मिला टिकट

तमिलनाडु में DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। डीएमके 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। इसके अलावा अन्य पार्टियों को टिकट दिया गया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Updated on: March 20, 2024 13:43 IST
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी। राज्य में इंडिया (I.N.D.I.A) अलायंस का नेतृत्व करने वाले डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कैडर से राज्य की सभी 39 सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है। डीएमके 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को 9 सीटें जबकि वीसीके, माकपा और भाकपा को दो-दो सीटें दी गई हैं। इसके अलावा एमडीएमके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीटें आवंटित की गई हैं।

डीएमके ने कुड्डालोर, तिरुनेलवेली और मयिलादुथुराई सीटों की अदला-बदली के बाद कांग्रेस से अरणी, तिरुचि और थेनी सीटें ले ली हैं। पार्टी डिंडीगुल सीट के बदले कोयंबटूर से भी चुनाव लड़ेगी, जहां मौजूदा सांसद माकपा से हैं। डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस ने 2019 में 39 सीटों में से 38 जीती थी।

इन मौजूदा सांसदों को नहीं मिला टिकट

  • धर्मपुरी- सेंथिल कुमार 
  • सलेम- एसआर पार्थिबन
  • पोलाची- शनमुगसुंदरम
  • कल्लाकुरिची- गौतम चिकामणि
  • तंजावुर- एसएस पलानीमणिक्कम
  • तेनकासी- धनुष एम कुमार

उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है-

  1. थूथुकुडी- कनिमोझी
  2. तेनकासी- डॉ. रानी श्रीकुमार
  3. उत्तरी चेन्नई- डॉ. कलानिधि वीरासामी
  4. दक्षिण चेन्नई- तमिलची थंगापांडियन
  5. सेंट्रल चेन्नई- दयानिधि मारन
  6. श्रीपेरुम्बुदूर- डॉ. टी.आर. बालू
  7. कांचीपुरम- जी. सेल्वम
  8. अराक्कोनम- एस. जगत्राचगन
  9. तिरुवन्नामलाई- सी.एन. अन्नादुराई
  10. धर्मपुरी- ए. मणि
  11. अरणी- धरणीवेन्धन
  12. वेल्लोर- कथिर आनंद
  13. कल्लाकुरिची- मलयारासन
  14. सेलम- सेल्वगणपति
  15. कोयंबटूर- गणपति राजकुमार
  16. पेरम्बलुर- अरुण नेहरू
  17. नीलगिरी- ए. राजा
  18. पोलाची- ईश्वरसामी
  19. तंजावुर- मुरासोली
  20. इरोड- प्रकाश 
  21. थेनी- थंगा तमिलसेल्वन

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement