Saturday, May 04, 2024
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने AAP पर साधा निशाना, प्रदेश में 1980 का दौर वापस

पंजाब में लचर कानून व्यवस्था को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आप की सरकार पर हमला बोला है। अमरिंदर ने कहा कि आप की सरकार पंजाब को 1980 के दशक में वापिस ले जाना चाहती है। इसके अलावा कैप्टन ने कई गंभीर आरोप भी लगाए।

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: November 05, 2022 21:52 IST
कैप्टन अमरिंदर सिंह - India TV Hindi
Image Source : PTI कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को चेतावनी दी कि राज्य में 1980 के स्याह दौर की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा,‘‘जिस तरह से राज्य में आज घटनाएं हो रही हैं, वह चिंताजनक है।’’ सिंह ने राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को भी किसी लचर व्यवस्था को लेकर आगाह किया। 

उन्होंने राज्य में ‘आप’ सरकार की ‘पूरी तरह से विफलता की निंदा करते हुए कहा कि शुक्रवार को शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में की गई हत्या के 24 घंटे पूरे होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 58 वर्षीय सूरी की प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।

दिन दहाड़े कर दी गई हत्या

वह अमृतसर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मजीठिया रोड पर गोपाल मंदिर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन मंदिर के कुछ विग्रहों के कथित तौर पर खंडित किए जाने और उनके सड़क के किनारे मिलने के खिलाफ किया जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सिंह ने कहा कि यह और चिंताजनक स्थिति है क्योंकि आप सरकार ने ऐसी घटनाएं से निपटने की ‘‘न तो कोई गंभीरता दिखाई और न ही क्षमता।’’

आप की सरकार को किया आगाह 
उन्होंने आगे कहा कि‘‘एक बार आपकी कमजोरी और कमियों की जानकारी होने पर राष्ट्र विरोधी ताकतें उनका इस्तेमाल करती हैं और इस समय यही पंजाब में हो रहा है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘ मुझे 1980 का दशक याद है जब स्थिति खराब होनी शुरू हुई और आतंकवाद के स्तर तक पहुंची जिसकी हमने भारी कीमत चुकाई।’’उन्होंने आप सरकार को किसी भी तरह की शिथिलता और निष्क्रियता के प्रति आगाह किया। 

अबतक सरकार ने कोई एक्शन नहीं ली
सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि‘‘कार्रवाई की बात छोड़ें,आप के किसी नेता ने शिवसेना नेता की हुई नृशंस हत्या की अबतक निंदा तक नहीं की है।’’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे उच्च सुरक्षा प्राप्त किसी व्यक्ति की दिन दहाड़े हत्या की जा सकती है जबकि पुलिस उसके चारों ओर थी। सिंह ने सवाल किया, ‘‘सरकार ने क्या कदम कदम उठाया है।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को खुली छूट देने पर आप सरकार की आलोचना की

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement