Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. होली के दिन मौसम ने बदला रंग, दिल्ली-यूपी में हल्की बारिश, राजस्थान में गिरे ओले

होली के दिन मौसम ने बदला रंग, दिल्ली-यूपी में हल्की बारिश, राजस्थान में गिरे ओले

दिल्ली और नोएडा में होली की शाम हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, राजस्थान में ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 14, 2025 19:07 IST, Updated : Mar 14, 2025 19:09 IST
Rain
झुंझुनू में ओले गिरे (बाएं) दिल्ली में बारिश (दाएं)

होली के मौके पर दिल्ली और यूपी सहित कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली और नोएडा में शाम के समय हल्की बारिश हुई। वहीं, राजस्थान में दिन में ही बारिश हुई और ओले भी गिरे। ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान हुआ। हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार के दिन हल्की बारिश और बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई और स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को 12 में से छह जिलों में भारी बारिश या बर्फबारी के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। शनिवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है, और शनिवार और रविवार को लाहौल और स्पीति जिले में भारी बर्फबारी की उम्मीद है।

हिमाचल में रविवार तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने रविवार तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार शाम से, गोंडला में 13 सेमी, कुकुमसेरी में 5. 9 सेमी और केलोंग में 4 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि मनाली में 7 मिमी, केलोंग में 5 मिमी, चंबा में 2 मिमी और डलहौजी में 1 मिमी बारिश हुई। जोत और भुंतर में क्रमशः ओलावृष्टि और आंधी देखी गई। बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, दृश्यता कम हो सकती है, यातायात जाम और दुर्घटनाएं हो सकती हैं तथा आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, सावधानी से वाहन चलाने, पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने और प्रशासन की सलाह का पालन करने की सलाह दी है।

राजस्थान में बारिश के ओले गिरे

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य का पश्चिमी हिस्सा सूखा रहा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास और कामा में 9-9 मिमी, सीकर में 8 मिमी, राजगढ़ (अलवर), मनिया (धौलपुर) और नदबई (भरतपुर) में 7-7 मिमी, भुसावर (भरतपुर) में 6 मिमी और सेपऊ (धौलपुर) में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार इस दौरान चौमू, कोटपुतली-बहरोड़ और बानसूर समेत कई इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। भरतपुर में गुरुवार शाम तेज आंधी और बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उसके दो बेटों पर बिजली का खंभा गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नदबई-हलेना मार्ग पर गुदावाली मोड़ के पास हुआ।

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

झुंझुनूं और चूरू जिले के कई इलाकों में हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों का होली का जश्न फीका कर दिया। शुक्रवार शाम को अचानक बदले मौसम के कारण झुंझुनूं जिले के मलसीसर सहित आसपास के इलाकों और चूरू जिले के कई भागों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब 10 मिनट तक लगातार गिरे ओलों ने खेतों और सड़कों पर सफेद चादर बिछा दी। ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान खेतों में पक चुकी सरसों और चने की फसलों को हुआ है। किसानों का कहना है कि उनकी फसलें कटाई के लिए तैयार थीं, लेकिन ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गईं, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। (इनपुट- पीटीआई/एएनआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement