Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें

IMD Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें

IMD Weather Update: भारत के कई राज्य गर्मी और उमस से परेशान हैं तो वहीं, कई राज्यों में बारिश हो रही है। आइए जानते हैं कि दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 19, 2025 8:51 IST, Updated : May 19, 2025 9:32 IST
मौसम अपडेट।
Image Source : PTI मौसम अपडेट।

IMD Weather Update: भारत के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। हालांकि, दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत भी दी है। इस बीच अब मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं क्या है आज का मौसम अपडेट।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिन की शुरुआत हल्की ठंडी हवाओं के साथ हुई है। शनिवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में काफी बारिश देखने को मिली थी। हालांकि, इसके बाद गर्मी और उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में 19 मई से 24 मई के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दिख सकती है। इसके अलावा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं भी बहेंगी। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इधर लू का असर भी जारी रहेगा। नोएडा समेत कुछ हिस्सों में 24 मई तक बारिश की संभावना भी जताई गई है। लखनऊ में तापमान 28 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से 19 से 22 मई के बीच बिहार में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बिजली, गरज और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। उत्तरी और पूर्वी बिहार में ये मौसम देखने को मिलेगा। क्षेत्र में उमस भी बढ़ेगी।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। दोनों राज्यों में 41-43 डिग्री तक अधिकतम तापमान देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में लू की हवाएं चल सकती हैं तो वहीं, पूर्वी हिस्से में गरज-चमक और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। भोपाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक हो सकता है। राजस्थान में कई क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट जारी है। यहां कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है। गुजरात में आगामी 24 मई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजी गिर सकती है। तीन दिनों का येलो अलक्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में आज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

बेंगलुरु में जल जमाव के हालात

बेंगलुरु में कल देर रात हुई भारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जल जमाव के हालात हैं। हर साल की तरह इस बार भी होरमाऊ इलाके के श्री साईं ले आउट में कॉलोनी में पानी भर गया है, पानी घरों के अंदर भी घुसा है। हर साल इस तरह की परेशानी यहां के लोगों को होती है इसीलिए पिछले कुछ सालों से ज्यादातर लोग बारिश के समय मकान खाली कर आसपास के इलाकों में शिफ्ट हो जाते हैं। होरमाऊ के अलावा HBR ले आउट और बेंगलुरु के शांति नगर इलाके में भी जल जमाव के हालात बने। हालांकि, फिलहाल बारिश बंद हो जाने की वजह से इन दोनों इलाकों में जलस्तर बहुत कम हो गया है।

ये भी पढ़ें- मेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

भारत की पाक को सख्त चेतावनी: 'सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement