Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद अब भारत सरकार कई देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजकर वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की पोल खोलेगी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 18, 2025 21:20 IST, Updated : May 18, 2025 22:00 IST
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या
Image Source : FILE PHOTO-PTI बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पेश करने के लिए अमेरिका और लातिन अमेरिका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे, जो 23 मई से 6 जून तक होगी। 

32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं। 

सेवानिवृत्त राजनयिक भी शामिल हैं टीम में

प्रत्येक टीम में सेवानिवृत्त राजनयिक शामिल हैं, जो सांसदों की सहायता करेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ और एकीकृत रुख को प्रस्तुत करना और सीमापार हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार पर जोर देना है। 

शशि थरूर के साथ शामिल होंगे सूर्या

बीजेपी सांसद सूर्या ने कहा, ‘मैं अमेरिका जाने वाले भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर शशि थरूर के साथ शामिल होऊंगा। हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश और इसे खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने लाएंगे।' 

आतंकवाद पर पाक की खोली जाएगी पोल

सूर्या के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक सटीक, नपातुला और नैतिक रूप से उचित प्रतिक्रिया का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न्याय के लिए एक वैश्विक आह्वान बन गया है और इस यात्रा के माध्यम से, विभिन्न दलों के सांसद एकजुट होकर आतंकवाद से निपटने में भारत के रुख को रेखांकित करेंगे। 

सूर्या के अलावा ये लोग भी होंगे शामिल

उन्होंने कहा, ‘यह पहल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने और विश्व मंच पर भारत के कूटनीतिक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’ इस अंतरराष्ट्रीय पहल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व दो सांसद कर रहे हैं। सूर्या के अलावा, मंगलुरु के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जाने वाले एक अन्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू का आभार जताया है।

सात नेताओं की बनाई गई टीम

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जो 32 देशों और यूरोपीय संघ मुख्यालय (ब्रसेल्स) का दौरा करेंगे। इनका नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेता हैं।

 

  1. बैजयंत पांडा (BJP) - सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया  
  2. रविशंकर प्रसाद (BJP) - यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क  
  3. संजय कुमार झा (JDU) - इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर  
  4. श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) - यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन  
  5. शशि थरूर (कांग्रेस) - अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया  
  6. कनिमोझी करुणानिधि (DMK) - स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस  
  7. सुप्रिया सुले (NCP-SP) - मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका  

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement