Tuesday, January 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, यहां पड़ेगा घना कोहरा, जानें दिल्ली के मौसम का हाल

यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, यहां पड़ेगा घना कोहरा, जानें दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दक्षिणी भारत, खासकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 11 और 12 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 12 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बारिश होने का अनुमान है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 07, 2024 8:31 IST, Updated : Dec 07, 2024 8:36 IST
शीतलहर की चेतावनी
Image Source : FILE-PTI शीतलहर की चेतावनी

नई दिल्लीः उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है। दरअसल, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर से मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग ने सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में शीत लहर देखी जा सकती है। 

घने कोहरे की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार, 7 से 10 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिल्ली, पूर्वी यूपी और बिहार में भी सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है। 

यहां पर होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, 11-12 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।  12 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।

11 दिसंबर को तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई और रामनाथपुरम जिलों के साथ-साथ कराईकल में भारी बारिश की संभावना है। 12 दिसंबर को चेंगलपट्टू, विलुप्पुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम जिलों, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अनुमान है।

दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान वर्तमान में क्रमशः 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और 08 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच है। दिल्ली में दोपहर के दौरान आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और अलग-अलग दिशाओं में धुंध-हल्का कोहरा रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में आज वायु प्रदूषण का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में है। शनिवार सुबह इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक पतली परत छाई हुई देखी हई। दिल्ली के बारापुला इलाके में भी धुंध की एक पतली परत छाई हुई है।  

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement