Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारत की इस ओरल दवा को मिली WHO की मंजूरी, कोरोना के खिलाफ बेहद असरदार

कोविड-19 ओरल एंटीवायरल उपचार कैंडिडेट निर्मत्रेलविर (Nirmatrelvir) के जेनेरिक वर्जन को WHO की मंजूरी मिल गई है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 26, 2022 22:25 IST
भारतीय कंपनी की कोरोना की दवा को मिली WHO की मंजूरी- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE भारतीय कंपनी की कोरोना की दवा को मिली WHO की मंजूरी

भारत की प्रमुख जेनेरिक दवा कंपनियों में से एक हेटेरो (Hetero) ने सोमवार को ऐलान किया है कि उसे कोविड-19 (Covid-19) ओरल एंटीवायरल उपचार कैंडिडेट निर्मत्रेलविर (Nirmatrelvir) के जेनेरिक वर्जन के लिए मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी कंपनी को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन प्रीक्वालिफिकेशन ऑफ मेडिसिन्स प्रोग्राम (WHOPQ) से मिली है। फाइजर (Pfizer) की कोविड-19 ओरल एंटीवायरल दवा 'पैक्सलोविड' (Paxlovid) के जेनेरिक वर्जन के लिए यह पहली प्री-क्वालिफिकेशन है जिसे डब्ल्यूएचओ ने हाई रिस्क वाले मरीजों के लिए अब तक का सबसे अच्छा चिकित्सीय विकल्प बताया है। 

हेटेरो ने कोरोना के लिए लॉन्च किया कॉम्बी पैक 

कंपनी ने कहा कि WHO ने अस्पताल में भर्ती हाई रिस्क, हल्के और मध्यम कोविड-19 मरीजों को निर्मत्रेलविर (Nirmatrelvir) और रिटोनावीर (Ritonavir) देने की मजबूती से सिफारिश की है। ये वो मरीज हो सकते हैं जो या तो बुजुर्ग हों या उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है। हेटेरो द्वारा निरमाकॉम के रूप में लॉन्च किए गए कॉम्बी पैक में निर्मत्रेलविर 150 एमजी (2 टैबलेट) और रिटोनावीर 100 एमजी (1 टैबलेट) शामिल होंगी। यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर उपलब्ध है, कोविड-19 संक्रमण की पहचान के बाद लक्षण शुरू होने के पांच दिनों के भीतर इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। 

"सस्ते में उपलब्ध कराएंगे निरमाकॉम"
कंपनी ने कहा कि निरमाकॉम का निर्माण हेटेरो की यूनिटों में किया जाएगा। हेटेरो ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक वामसी कृष्णा बांदी ने कहा कि निरमाकॉम के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की पहली मंजूरी प्राप्त करना कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि इससे हमें इस महत्वपूर्ण अभिनव एंटीरेट्रोवायरल दवा तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, हम जल्द ही ऐसा करेंगे। हम भारत में 95 एलएमआईसीएस में निरमाकॉम को सस्ती कीमतों पर तेजी से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement