Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS का इंडिया हेड हारिस फारूकी गिरफ्तार, असम STF ने पकड़ा

सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS का इंडिया हेड हारिस फारूकी गिरफ्तार, असम STF ने पकड़ा

असम पुलिस की एसटीएफ ने एक खुफिया सूचना के आधार पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के इंडिया हेड हारिस फारूकी को गिरफ्तार कर लिया।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Niraj Kumar Published : Mar 20, 2024 21:06 IST, Updated : Mar 21, 2024 6:28 IST
 हारिस फारूकी - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हारिस फारूकी

आतंकी संगठन आईएसआईएस के इंडिया हेड हारिस फारूकी को असम की स्पेशल टास्क फोर्स ने असम के ढुबरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह बांग्लादेश की सीमा से भारत में दाखिल हो रहा था। 

धर्मशाला इलाके से हुई गिरफ्तारी

असम पुलिस हारिस फारूकी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उस खूंखार आतंकी के साथ उसके सहयोगी अनुराग सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को ढुबरी के धर्मशाला इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर असम एसटीएफ ने सुबह लगभग 4.15 बजे  गिरफ्तार किया। 

देहरादून का रहनेवाला है हारिस फारूकी 

गिरफ्तारी के बाद दोनों को एसटीएफ के गुवाहाटी दफ्तर में लाया गया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि दोनो की पहचान निश्चित होने के बाद यह पाया गया कि हारिस फारूकी ऊर्फ अजमल फारूकी देहरादून के चकराता का रहनेवाला है और वह आईएसआईएस इंडिया का हेड है। वहीं उसका साथी अनुराग सिंह ऊर्फ रेहान पानीपत का रहनेवाला है और उसने धर्मांतरण के जरिए इस्लाम कबूल कर लिया था। वहीं अनुराग की पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है।

ISIS, Terrorist

Image Source : INDIA TV
हारिस फारूकी का दोस्त अनुराग ऊर्फ रेहान

दोनों आईएसआईएस के बेहद खूंखार सदस्य हैं। दोनों देश के अंदर आईएसआईएस का जाल फैलाने और लोगों को भर्ती करने की साजिश में संलग्न थे। टेरर फंडिंग और देश में कई जगहों पर आईईडी ब्लास्ट की साजिश भी रच रहे थे। इन दोनों के खिलाफ NIA, ATS लखनऊ, में मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपियों को असम STF ने NIA को सौंप दिया है।

 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement