Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड में मां-बाप ने अपनी ही बच्ची का किया सौदा, 90 हजार रुपए में बेच दी आठ महीने की मासूम

झारखंड में मां-बाप ने अपनी ही बच्ची का किया सौदा, 90 हजार रुपए में बेच दी आठ महीने की मासूम

बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम और उनकी पत्नी रीता देवी ने उसकी पत्नी से संपर्क करके बच्ची को ले लिया था और अब वह वापस नहीं कर रहे हैं।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 15, 2024 8:08 IST, Updated : Feb 15, 2024 8:18 IST
JHARKHAND- India TV Hindi
Image Source : FILE झारखंड में मां-बाप ने अपनी ही बच्ची का किया सौदा

रांची: किसी भी मां-बाप के लिए उसका बच्चा उसके लिए उसकी दुनिया होते हैं। वह बच्चे के पालन-पोषण के लिए दुनिया एक कर देते हैं। वह उन्हें पढ़ाते-लिखाते हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात एक कर देते हैं। वहीं झारखंड के रामगढ़ में इससे उलटा मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने अपनी ही बच्ची का सौदा कर दिया।

ऑटो चलाता है बच्ची का पिता 

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ में ऑटो चलाने वाले राहुल सहनी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उसने कहा है कि वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। चार महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था। इस वजह से वह ऑटो नहीं चला पा रहा था। लगभग दो महीने पहले उसकी पत्नी बच्ची को लेकर हजारीबाग के चुरचू स्थित अपने मायके गई थी। वह 11 फरवरी को ही मायके से लौटी तो उसके साथ उसकी बच्ची नहीं थी।

अच्छी परवरिश ना करने को लेकर आरोपियों ने ख़रीदा 

बच्ची के बारे में पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम और उनकी पत्नी रीता देवी ने उससे संपर्क किया था। दोनों ने उससे कहा कि पैर टूटने की वजह से तुम्हारा पति कुछ काम नहीं कर रहा है और तुम लोग अपनी बच्ची का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे हो। आरोपी दंपति ने उसे समझाया कि अभी तुम अपनी बच्ची हमें दे दो और हम उसकी अच्छी परवरिश करेंगे। जब तुम्हारा पति ठीक हो जाएगा, तो बच्ची को वापस ले जाना।

बच्ची के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

बच्ची के पिता ने शिकायत में कहा है जब उसने अपनी बच्ची वापस पाने के लिए राहुल कुमार राम और रीता देवी से संपर्क किया, तो उन्होंने बच्ची को लौटाने से इनकार कर दिया। दंपति ने बताया कि उन्होंने उसकी बच्ची को 90 हजार रुपए में बेच दिया है। बहरहाल, रामगढ़ पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है। झारखंड के रामगढ़ में एक दंपति की आठ माह की बच्ची को कथित रूप से 90 हजार रुपए में बेच दिया गया है। इसे लेकर रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका है।

रिपोर्ट - आईएएनएस 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement