Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुश्किल में फंसे कुणाल कामरा? ‘मॉर्फ्ड वीडियो’ वाले मामले में NCPCR ने की कार्रवाई की मांग

मुश्किल में फंसे कुणाल कामरा? ‘मॉर्फ्ड वीडियो’ वाले मामले में NCPCR ने की कार्रवाई की मांग

कामरा ने एक ट्वीट में कहा कि NCPCR ने एक ‘मीम’ डालने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 05, 2022 22:57 IST
Kunal Kamra, Kunal Kamra News, Kunal Kamra Boy News, Kunal Kamra Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Kunal Kamra.

Highlights

  • NCPCR ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
  • आयोग ने वीडियो को तत्काल सोशल मीडिया से हटाये जाने की भी मांग की है।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बच्चे के देशभक्ति का गीत गाने संबंधी ‘मॉर्फ्ड वीडियो’ को ट्वीट करने के मामले में हास्य कलाकार कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने वीडियो को तत्काल सोशल मीडिया से हटाये जाने की भी मांग की है। आयोग ने ट्विटर के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि कामरा द्वारा एक नाबालिग बच्चे के देशभक्ति का गीत गाने के ‘छेड़छाड़ किये गये वीडियो’ को अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए ट्वीट करने के संबंध में शिकायत मिली है।

‘बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक’

NCPCR ने कहा, ‘आयोग ने शिकायत का संज्ञान लिया है और उसकी राय है कि राजनीतिक विचाराधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन है। आयोग को यह भी आशंका है कि इस तरह के प्रचार वाले उद्देश्य से बच्चों का इस्तेमाल करना नुकसानदेह है और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।’


‘कामरा के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए’
आयोग ने कहा कि इसलिए वीडियो को तत्काल प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए तथा इस तरह की सामग्री डालने के लिए कामरा के आधिकारिक अकाउंट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। कामरा ने जर्मनी में मोदी की बच्चे से बातचीत का कथित वीडियो साझा किया था, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बच्चे के गाये गीत ‘हे जन्मभूमि भारत’ की जगह ‘महंगाई डायन खाय जात है’ गीत का इस्तेमाल किया। बच्चे के पिता ने कामरा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बेचारे बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने खराब चुटकुलों को दुरुस्त करें।’

कुणाल कामरा ने मुद्दे पर किए कई ट्वीट
कामरा ने जवाब में कहा कि वीडियो एक समाचार संस्थान द्वारा सार्वजनिक रूप से डाला गया है। कामरा ने ट्वीट किया, ‘चुटकुला आपके बेटे पर नहीं है। आप अपने बेटे के उसकी मातृभूमि के लिए सबसे लोकप्रिय बेटे के सामने गाने का आनंद उठाते हैं, लेकिन और भी गीत हैं जो उन्हें अपने देश के लोगों से भी सुनने चाहिए।’ कामरा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि NCPCR ने एक ‘मीम’ डालने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement