Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर इस तरह हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, CBI ने 10 जगहों पर छापेमारी कर 7 के खिलाफ दर्ज किया मामला

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर इस तरह हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, CBI ने 10 जगहों पर छापेमारी कर 7 के खिलाफ दर्ज किया मामला

सीबीआई ने देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर छापेमारी की है। इसमें पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु एवं राजस्थान सहित केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं। जहां क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर निवेशकों संग फर्जीवाड़ा हो रहा था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 24, 2025 19:17 IST, Updated : Jan 24, 2025 19:21 IST
सीबीआई ने की छापेमारी
Image Source : FILE PHOTO सीबीआई ने की छापेमारी

सीबीआई ने 350 करोड़ रुपये से अधिक के क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन पर उच्च रिटर्न का वादा करने वाली डिजिटल करेंसी पोंजी स्कीम से संबंधित मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान 34 लाख रुपये की नकदी, क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में 38, 414 अमेरिकी डॉलर की डिजिटल वर्चुअल संपत्ति सहित कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य एवं  उपकरण बरामद किए गए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के साथ पठित धारा 120 बी एवं  सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 डी के तहत दिल्ली, हजारीबाग, बठिंडा, रतलाम, वलसाड, पुदुक्कोट्टई, चित्तौड़गढ़ शहरों में स्थित सात आरोपी व्यक्तियों (जो अलग-अलग संगठित साइबर अपराध मॉड्यूल संचालित कर रहे हैं) के खिलाफ मामला दर्ज किया हैl 

निवेशकों को दी गई झूठी व भ्रामक जानकारी

यह आरोप है कि आपराधिक षडयंत्र में काम  करने वाले आरोपी व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी निवेश आधारित  उच्च रिटर्न का वादा करते हुए विभिन्न पोंजी व धोखाधड़ी वाली योजनाएं सक्रिय रूप से चला रहे हैं। उन पर इन अनियमित जमा योजनाओं में निवेशकों को लुभाने के लिए झूठी व  भ्रामक जानकारी को बढ़ावा देने, वादा करने व प्रसारित करने का भी आरोप है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जैसे नियामक प्राधिकरणों से अपेक्षित अनुमोदन के बिना संचालित होते हैं।

इन जगहों पर हुई सीबीआई की छापेमारी

जांच के सन्दर्भ  में सीबीआई ने दिल्ली, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु एवं  राजस्थान सहित  सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के परिणामस्वरूप 34.2 लाख रुपये की नकदी के साथ ही सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट,तीन हार्ड डिस्क, 10 पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड एवं  कई आपत्तिजनक दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य भी बरामद हुए।

बैंक खातों के लेन-देन से पता चला फर्जीवाड़ा

इस क्रम में आगे आरोपी व्यक्तियों के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में कुल 38,414 अमेरिकी डॉलर (लगभग) की डिजिटल वर्चुअल संपत्ति जब्त की गई, जिसे जांच के लिए डिजिटल रूप से सुरक्षित कर लिया गया। इन पोंजी स्कीमों को कई सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा था। बैंक खातों  के लेन-देन एवं क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के विश्लेषण से पता चला कि इन स्कीमों से प्राप्त अवैध धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया जा रहा था ताकि उसके स्रोत को छिपाया जा सके।

 350 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ

जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास कई बैंक खाते एवं  क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे CoinDCX, WazirX, Zebpay तथा  BitBns के साथ वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) वॉलेट हैं। दो साल की अवधि में इन खातों एवं वॉलेट्स में 350 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। पीड़ितों को कथित तौर पर ऑनलाइन लोन, ऑनलाइन लकी ऑर्डर, यूपीआई धोखाधड़ी व इंटरनेट बैंकिंग घोटाले जैसे विभिन्न बहाने बनाकर ठगा गया। इस मामले में जांच जारी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement