Friday, May 03, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में 'क्यों भाई चाचा....हां भतीजा', ऐसे लिखी गई अजित पवार के लिए पूरी सियासी पटकथा, जानिए

महाराष्ट्र में रविवार को दिनभर सियासी हलचल जारी रही। एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए गए। शरद पवार ने इससे पहले उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की। जानिए पूरी सियासी पटकथा-

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Kajal Kumari Updated on: July 02, 2023 21:53 IST
ajit pawar maharashtra deputy cm- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र: कहते हैं राजनीति में साम-दाम-दंड-भेद सब चलता है और इसकी बानगी रविवार को महाराष्ट्र में देखने को मिली, जब अचानक से एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे नीत बीजेपी गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इससे पहले किसी को कानोंकान इसकी खबर नहीं मिली और अचानक से इस बड़ी खबर को सुनकर सभी चौंक गए और सियासी गलियारे में हड़कंप मची रही। अजित पवार ने अचानक ये फैसला तो नहीं लिया होगा, उनकी पार्टी को इसका पता तो जरूर रहा होगा। कैसे इसकी पूरी पटकथा लिखी गई, जानिए इस खबर  में-

शरद पवार को लग गई थी भनक, भेजा था सुप्रिया सुले को

अजित गुट के सूत्रों के मुताबिक शनिवार की शाम को ही अजित पवार की तरफ से एनसीपी के कई विधायकों को तत्काल मुंबई पहुंचने का आदेश दिया गया था। हालांकि रविवार को अजित पवार बगावत करने वाले हैं इसकी भनक शरद पवार को लग गई थी और शरद पवार ने अजित दादा को मनाने का जिम्मा सुप्रिया सुले को सौंपा था। इसीलिए रविवार को दिन में दो बार सुप्रिया सुले ने अजित दादा से मुलाकात की थी। 

पहली मुलाकात के दौरान अजित पवार और सुप्रिया सुले में वन-टू-वन बातचीत हुई और सुप्रिया ने अजित पवार को मनाने की हरसंभव कोशिश की। 

दूसरी मुलाकात के वक्त प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी मौजूद थे।

सुप्रिया सुले ने अजित पवार को फिर मनाने की कोशिश की लेकिन अजित दादा नहीं माने।

अजित पवार कैम्प के मुताबिक आज क्या हुआ? 

रविवार को शपथ विधि होने वाली है इसकी जानकारी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, प्रफुल पटेल और छगन भुजबल को ही थी।

जिन नेताओं को शपथ लेना था उन्हें भी आज सुबह 10 बजे के बाद ही इसकी जानकारी दी गई। 

रविवार की सुबह से ही एनसीपी के विधायक देवगिरी बंगले पर पहुंच रहे थे ।

देवगिरी बंगले में अजित पवार ने हर एक विधायक से व्यक्तिगत मुलाकात की और सरकार में शामिल होने की जानकारी उन्हें दी।

सरकार को समर्थन देने वाला पत्र पहले से ही तैयार था।

बंगले पर पहुंचे विधायकों को इस पत्र पर दस्तखत करने के लिए कहा गया।

अजित पवार  के जाने के बाद फिलहाल शरद पवार के साथ 7 विधायक हैं

1) जयंत पाटिल

2) अनिल देशमुख

3) रोहित पवार 

4) जितेंद्र आव्हाड

5) प्राजक्त तानपुरे

6) सुनिल भुसारा 

7) राजेश टोपे

ये भी पढ़ें:

महिला के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

एनसीपी में हुई टूट के बाद सतर्क हुए उद्धव ठाकरे, मंगलवार को शिवसेना भवन में बुलाई बैठक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement