Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NBDA प्रतिनिधिमंडल ने रजत शर्मा के नेतृत्व में PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

NBDA प्रतिनिधिमंडल ने रजत शर्मा के नेतृत्व में PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

NBDA प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को डिजिटल क्रांति के युग में समाचार प्रसारण उद्योग की स्थिति, बाधाओं, समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 27, 2024 20:25 IST, Updated : Aug 27, 2024 20:38 IST
NBDA, NBDA Delegation, Rajat Sharma, Narendra Modi, NBDA News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान NBDA प्रतिनिधिमंडल।

नई दिल्ली: न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। 

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को डिजिटल क्रांति के युग में समाचार प्रसारण उद्योग की स्थिति, बाधाओं, समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी, जो ‘न्यूज’ जॉनर के विकास को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं। बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद शुक्ला, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड की वाइस चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कली पुरी भंडाल, एबीपी नेटवर्क लिमिटेड के डायरेक्टर ध्रुव मुखर्जी एवं जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एडवाइजर अनिल कुमार मल्होत्रा शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल में न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के डायरेक्टर संजय पुगलिया, ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आई. वेंकट, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. महेश कुमार, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस के सीओओ वरुण कोहली और एनबीडीए की सेक्रेटरी जनरल एनी जोसेफ शामिल थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement