Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, अजमेर जाने के दौरान हादसा

फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, अजमेर जाने के दौरान हादसा

फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी के एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा, अजमेर जाने के दौरान हुआ है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 17, 2025 14:41 IST, Updated : Jan 17, 2025 17:57 IST
फारूक अब्दुल्ला के काफिले के साथ हादसा।
Image Source : PTI फारूक अब्दुल्ला के काफिले के साथ हादसा।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अजमेर जाते वक्त फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रास्ते में नीलगाय के टकराने से फारूक अब्दुल्ला के काफिले में मौजूद दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, इस हादसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई और अजमेर पहुंचकर उन्होंने दरगाह में प्रार्थना की।

हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ था। हादसे का शिकार हुई कार के दो एयरबैग खुल गए थे। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के हाथ में जरूर हल्की चोट लगी है, लेकिन काफिल में शामिल अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अजमेर पहुंचकर फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आए हैं और उनसे दुआ और प्रार्थना करेंगे। वहीं, जब उनसे सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन पर हमले होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है।

बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते

पीएम मोदी ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया था। इस मौके पर कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भी उनके साथ उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में जब फारुख अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस एक हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा "हम कभी एक नहीं हो सकते जो नफरत फैलाते हैं, हम उनके साथ नहीं हैं। वहीं, राजोरी के मौत मामले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वहां एक तरह का वायरस फैला हुआ है, पता लगाया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement