Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं", कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर पवन कल्याण ने जताई चिंता, जानें क्या कहा

"हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं", कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर पवन कल्याण ने जताई चिंता, जानें क्या कहा

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को छिटपुट घटना से कहीं अधिक करार देते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 05, 2024 10:36 IST, Updated : Nov 05, 2024 10:36 IST
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण- India TV Hindi
Image Source : PTI आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस हमले को छिटपुट घटना से कहीं अधिक करार देते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्हें आशा है कि कनाडा सरकार वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

"हिंदुओं के साथ एकजुटता कम दिखाई जाती है"

पवन कल्याण ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं, ऐसे में उन पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है, उनके साथ कम एकजुटता दिखाई जाती है और उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत का हर कृत्य, दुर्व्यवहार का हर मामला उन सभी के लिए एक झटका है जो मानवता और शांति को महत्व देते हैं। उन्होंने कि मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हाल ही में बांग्लादेश जैसे देशों में हमारे हिंदू भाई-बहन उत्पीड़न, हिंसा और अकल्पनीय पीड़ा झेल रहे हैं।

पीड़ा और चिंता दोनों: डिप्टी सीएम

पवन कल्याणा ने कहा कि आज कनाडा में एक हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हुआ हमला दिल पर प्रहार है। इससे पीड़ा और चिंता दोनों पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक छिटपुट घटना नहीं है और विभिन्न देशों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा एवं लक्षित घृणा की घटनाएं जारी हैं, फिर भी वैश्विक नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और तथाकथित शांतिप्रिय गैर-सरकारी संगठनों की चुप्पी डराने वाली है। उन्होंने कहा कि यह केवल करुणा की अपील नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है, जिसे विश्व को स्वीकार करना चाहिए और हिंदुओं की पीड़ा को उसी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ दूर करना चाहिए, जिस तरह वह दूसरों के लिए करता है।

क्या है मामला?

बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में 45 बागियों ने नाम लिए वापस, बीजेपी और कांग्रेस के 10-10 उम्मीदवार पीछे हटे

हिंसा के बाद 6 साल से बंद थी ये सड़क, लोग भूलने लगे थे, अब जाकर फिर से खोल दी गई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement