Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi On Petrol Diesel & Gas Cylinder: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें घटने पर PM मोदी ने दिया ये बयान, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा

PM Modi On Petrol Diesel & Gas Cylinder: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें घटने पर PM मोदी ने दिया ये बयान, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ' जनता हमारे लिए सबसे पहले है। आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।'

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated : May 21, 2022 22:21 IST
PM Modi - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PM Modi 

Highlights

  • पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी
  • पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर कम
  • गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम हुए

PM Modi On Petrol Diesel & Gas Cylinder: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी आई है। पेट्रोल (Petrol) पर 9.50 रुपए और डीजल (Diesel) पर 7 रुपए प्रति लीटर कम किए गए हैं। ये कटौती केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद हुई है। वहीं गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम 200 रुपए कम कर दिए गए हैं। सिलेंडर के दामों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'इस साल हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।'

इस कटौती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत कई नेताओं का बयान सामने आया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ' जनता हमारे लिए सबसे पहले है। आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और 'जीवन की सुगमता' को आगे बढ़ाएंगे।'

वहीं गैस सिलेंडर में कटौती पर पीएम मोदी ने कहा, 'उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी।'

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी। पीएम मोदी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं। इसलिए पिछले 8 सालों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। इस जन-हितैषी निर्णय के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, 'पीएम मोदी के निर्देश पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी करने की घोषणा से जनता को बहुत बड़ी राहत प्राप्त होगी। जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार!'

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने का निर्णय दूरदर्शी है। इसका विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'

सीएम योगी, शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने दिया ये बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में आज पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी की कमी की गई है। लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा। हार्दिक आभार पीएम मोदी!'

योगी ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस वर्ष 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। माताओं-बहनों को संबल प्रदान करते इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार पीएम मोदी!'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोरखपुर के भाजपा सांसद व एक्टर रवि किशन ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और पीएम मोदी के प्रति आभार जताया।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement