मेघालय में खूनी हनीमून को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इंदौर के यंग कारोबारी की मेघालय के शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम का 15 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच, राजा और सोनम रघुवंशी का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दोनों होटल पहुंचने के बाद रखते हैं बैग
22 मई को शिलॉन्ग में दोनों एक होटल के बाहर स्कूटी से आते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों होटल पहुंचने के बाद बैग रखते हैं। फिर स्कूटी पर घूमने निकल जाते हैं। ये वही स्कूटी है, जो बाद में लावारिस हालत में बरामद की गई थी।
23 मई से राजा और सोनम हुए लापता
ये CCTV फुटेज 4 मिनट 53 सेकंड का है। इस फुटेज से साफ कि 22 मई को दोनों साथ थे और नॉमली होटल पहुंचे थे। 23 मई से राजा और सोनम लापता हो गए थे। बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। पुलिस की तरफ से पुष्टि की गई की राजा का मर्डर हुआ है। लेकिन अब तक सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गहरी खाई में मिला था राजा का शव
बता दें कि इंदौर का कपल 20 मई को हनीमून के लिए मेघायल के शिलॉन्ग गया था। 2 जून को शिलॉन्ग के सोहरा इलाके की गहरी खाई में राजा का शव मिला था। राजा की हत्या और लापता सोनम की तलाश के बीच पुलिस 5 सवालों के जवाब ढूंढ रही है कि राजा की हत्या किसने और क्यों की है?
डेडबॉडी के पास से मिली लेडी सफेद शर्ट
राजा की पत्नी सोनम जिंदा है या उसकी भी हत्या हो चुकी है? खाई में राजा की डेडबॉडी के पास मिली लेडी सफेद शर्ट किसकी है? सोहरा में राजा-सोनम ने घूमने के लिए जो गाइड लिया था, वो कौन है और कहां है?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे
राजा की डेडबॉडी के पास से हीरे का ब्रेसलेट और पर्स गायब है, लेकिन स्मार्ट वॉच उसके हाथ में थी। ऐसा क्यों हुआ? पुलिस हर एगंल से मामले की जांच कर रही है। राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे हुए हैं।
पेड़ काटने वाले हथियार से की गई हत्या
इंदौर के कारोबारी की बेरहमी से हत्या हुई है। ये बात साबित हो गई है। पेड़ काटने वाले हथियार से राजा की हत्या की गई है। धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। मेघालय पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया है। हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया
हथियार नारियल जैसे पड़े काटने के काम में आता है। इस खूनी हनीमून की चश्मदीद राजा की पत्नी सोनम है, जो कि मिसिंग है। सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।