Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Raut Rana Couple News: राणा दंपति-शिवसेना में हो गई सुलह? खाने की टेबल पर साथ दिखे संजय राउत और रवि राणा

Sanjay Raut Rana Couple News: राणा दंपति-शिवसेना में हो गई सुलह? खाने की टेबल पर साथ दिखे संजय राउत और रवि राणा

राणा दंपति ने घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजद्रोह और अन्य धाराओं में राणा दंपति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 20, 2022 17:32 IST
Sanjay Raut and Ravi Rana- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Sanjay Raut and Ravi Rana

Highlights

  • हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जमकर मचा था राजनीतिक बवाल
  • नवनीत राणा और संजय राउत ने एक दूसरे पर हमला बोला था
  • रवि राणा ने कहा था- चवन्नी छाप हैं संजय राउत

Sanjay Raut Rana Couple News: मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने के मामले में जेल जाने वाले राणा दंपति की शिवसेना नेता संजय राउत के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जमकर राजनीतिक बवाल मचा था। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक दूसरे पर हमला बोला था।

अब सवाल यह है कि राणा दंपति और शिवसेना के बीच क्या सुलह हो गई है? दरअसल, लेह में नवनीत राणा उनके पति रवि की संजय राउत से मुलाकात हुई है। रवि और राउत की अलग से मुलाकात होने की भी खबर है। लद्दाख में डिफेंस को लेकर बनी संसदीय समिति की बैठक में दोनों सांसद शामिल हुए।

Sanjay Raut and Ravi Rana

Image Source : INDIA TV
Sanjay Raut and Ravi Rana

इंडिया टीवी के संवाददाता योगेंद्र तिवारी की भेजी तस्वीरों में दोनों नेता आपस में चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे समय तक चली टेंशन के बाद नवनीत राणा के पति रवि राणा और संजय राउत खाने की टेबल पर एक साथ नजर आए।

Sanjay Raut and Ravi Rana

Image Source : INDIA TV
Sanjay Raut and Ravi Rana

नवनीत राणा और संजय राउत लद्दाख की डिफेंस की संसदीय समिति के सदस्य हैं। हाल ही में लद्दाख में एक बैठक हुई थी, इसमें शामिल होने के लिए दोनों लद्दाख गए थे। नवनीत के पति रवि राणा भी लद्दाख गए। इस दौरान रवि राणा और संजय राउत ने एकसाथ खाना खाया, साथ ही दोनों के बीच चर्चा भी हुई।

Sanjay Raut and Ravi Rana

Image Source : INDIA TV
Sanjay Raut and Ravi Rana

दरअसल, राणा दंपति ने घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजद्रोह और अन्य धाराओं में राणा दंपति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। नवनीत ने आरोप लगाया कि जेल में उनके साथ बदसलूकी की गई। उन पर उनकी जाति को लेकर कटाक्ष किया गया और पीने के लिए उन्हें पानी नहीं दिया। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राणा दंपति बाहर आए।

Sanjay Raut and Ravi Rana

Image Source : INDIA TV
Sanjay Raut and Ravi Rana

हनुमान चालीसा विवाद के दौरान संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को लेकर कहा था कि पिछले कुछ दिनों से कुछ फर्जी हिंदुत्ववादियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर अमरावती की 'बंटी औ बबली' ने हंगामा करने की कोशिश की।

Sanjay Raut and Ravi Rana

Image Source : INDIA TV
Sanjay Raut and Ravi Rana

इस हमले के बाद निर्दलीय विधायक और नवनीत के पति रवि राणा ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा था कि संजय राउत चवन्नी छाप हैं। हम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement